ETV Bharat / state

एमसीबी के प्रभारी एसडीएम पर कथित रुप से पंद्रह लाख मांगने का आरोप, राइस मिलर ने की शिकायत

कोरिया के राइस मिलर ने अफसर पर कथित रुप से घूस मांगने का गंभीर आरोप लगाया है.

Allegations against SDM in charge
राइस मिलर ने की शिकायत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2024, 6:06 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कोरिया के नजीर अहमद मिनी राइस मिल का संचालन करते हैं. नजीर अहमद ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है. नजीर अहमद का आरोप है कि जिले में तैनात प्रभारी एसडीएम ने कथित तौर पर उनसे 15 लाख घूस की मांग की है. नजीर अहमद का आरोप है कि उनसे राइस मिल पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में पैसों की मांग की गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने शिकायत के बाद कलेक्टर को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

राइस मिल संचालक ने लगाया आरोप: केल्हारी के कोरिया राइस मिल संचालक नजीर अहमद की शिकायत है कि उनके मिल का भौतिक सत्यापन किया गया. सत्यापन में उनके मिल में 100 क्विंटल धान ज्यादा बताया गया. आरोप है कि इसके बाद मिल को सील कर दिया गया. बाद में जब मिल को दोबारा खोला गया तो कहा गया कि अब 1000 क्विंटल धान मिल में कम है. मिल मालिक नजीर अहमद का आरोप है कि उनसे फोन पर कथित रुप से अफसर ने पैसों की मांग की.

राइस मिलर ने की शिकायत (ETV Bharat)

पैसे मांगने के मामले में प्रदीप खंपरिया जिम्मेदार नहीं हैं. प्रभारी एसडीएम पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. :नजीर अहमद, राइस मिल संचालक, केल्हारी

ऑडियो में इस बात की पुष्टि नहीं हो रही है कि जिसकी शिकायत की जा रही है. फिर भी आरोप गंभीर है. पूरे मामले की जांच के लिए कहा गया है. :श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

ऑडियो में अफसर के आवाज की पुष्टि नहीं है. विभाग उचित कार्रवाई कर रही है. :अनिल सिदार,अपर कलेक्टर

आडियो और वीडियो आया था सामने: राइस मिलर संचालक नजीर अहमद ने आडियो वीडियो होने की भी बात कही है. हालाकि स्वास्थ्य मंत्री और अपर कलेक्टर अनिल सिदार ने वीडियो और आडियो में अफसर के होने की पुष्टि नहीं की है. प्रभारी एसडीएम को केल्हारी एसडीएम के पद से हटाकर फिलहाल भरतपुर का जनपद सीईओ बना दिया गया है. नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक प्रदीप खंपरिया के खिलाफ प्रतिवेदन बनाकर विभाग को भेजा गया है. तात्कालिक कार्रवाई के रुप में प्रबंध संचालक को निलंबित कर दिया गया है.

दंतेवाड़ा में पकड़ा गया भ्रष्टाचारी बीएमओ, एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार - Corrupt BMO caught
जांजगीर चांपा में घूस लेते पटवारी एंटी करप्शन ब्यूरो के ट्रैप में फंसा - Patwari arrested while taking bribe
घूसखोर एसडीएम रिश्वत लेते अरेस्ट, दिव्यांग से मांगी थी घूस, ACB ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
जांजगीर चांपा में पटवारी ने बेच दिया 300 रुपए में अपना ईमान ! - Patwari accused of taking bribe

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कोरिया के नजीर अहमद मिनी राइस मिल का संचालन करते हैं. नजीर अहमद ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है. नजीर अहमद का आरोप है कि जिले में तैनात प्रभारी एसडीएम ने कथित तौर पर उनसे 15 लाख घूस की मांग की है. नजीर अहमद का आरोप है कि उनसे राइस मिल पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में पैसों की मांग की गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने शिकायत के बाद कलेक्टर को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

राइस मिल संचालक ने लगाया आरोप: केल्हारी के कोरिया राइस मिल संचालक नजीर अहमद की शिकायत है कि उनके मिल का भौतिक सत्यापन किया गया. सत्यापन में उनके मिल में 100 क्विंटल धान ज्यादा बताया गया. आरोप है कि इसके बाद मिल को सील कर दिया गया. बाद में जब मिल को दोबारा खोला गया तो कहा गया कि अब 1000 क्विंटल धान मिल में कम है. मिल मालिक नजीर अहमद का आरोप है कि उनसे फोन पर कथित रुप से अफसर ने पैसों की मांग की.

राइस मिलर ने की शिकायत (ETV Bharat)

पैसे मांगने के मामले में प्रदीप खंपरिया जिम्मेदार नहीं हैं. प्रभारी एसडीएम पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. :नजीर अहमद, राइस मिल संचालक, केल्हारी

ऑडियो में इस बात की पुष्टि नहीं हो रही है कि जिसकी शिकायत की जा रही है. फिर भी आरोप गंभीर है. पूरे मामले की जांच के लिए कहा गया है. :श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

ऑडियो में अफसर के आवाज की पुष्टि नहीं है. विभाग उचित कार्रवाई कर रही है. :अनिल सिदार,अपर कलेक्टर

आडियो और वीडियो आया था सामने: राइस मिलर संचालक नजीर अहमद ने आडियो वीडियो होने की भी बात कही है. हालाकि स्वास्थ्य मंत्री और अपर कलेक्टर अनिल सिदार ने वीडियो और आडियो में अफसर के होने की पुष्टि नहीं की है. प्रभारी एसडीएम को केल्हारी एसडीएम के पद से हटाकर फिलहाल भरतपुर का जनपद सीईओ बना दिया गया है. नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक प्रदीप खंपरिया के खिलाफ प्रतिवेदन बनाकर विभाग को भेजा गया है. तात्कालिक कार्रवाई के रुप में प्रबंध संचालक को निलंबित कर दिया गया है.

दंतेवाड़ा में पकड़ा गया भ्रष्टाचारी बीएमओ, एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार - Corrupt BMO caught
जांजगीर चांपा में घूस लेते पटवारी एंटी करप्शन ब्यूरो के ट्रैप में फंसा - Patwari arrested while taking bribe
घूसखोर एसडीएम रिश्वत लेते अरेस्ट, दिव्यांग से मांगी थी घूस, ACB ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
जांजगीर चांपा में पटवारी ने बेच दिया 300 रुपए में अपना ईमान ! - Patwari accused of taking bribe
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.