रायपुर: राज्य की स्वास्थ्य सेवा को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है. पोस्टमार्टम की स्थिति की जानकारी अब ऑनलाइन मिल सकेगी.
स्वास्थ्य विभाग की बैठक में पोस्टमार्टम को लेकर कई समस्याएं सामने आईं थी, इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसे लेकर निर्देश दिए हैं.
फीडबैक पर लिया फैसला
पोस्टमार्टम के लिए आने वाले शवों को लाए जाने का समय दर्ज होगा. पोस्टमार्टम करने का समय और रिपोर्ट का स्टेटस भी ऑनलाइन होगा. पोस्टमार्टम को लेकर आम लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर निर्णय लिया गया है.
मंत्री ने क्या कहा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे मृतकों के परिजनों को अनावश्यक भटकने की जरूरत नहीं होगी. रिपोर्ट के लिए भी ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. राज्य के सभी अस्पतालों में जल्द इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा.