रायपुर : लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे ही जरूरी दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में सूचीबद्ध मेडिकल स्टोर्स, उनके मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, ईमेल एड्रेस और कॉन्टेक्ट पर्सन के नाम जारी किए गए हैं. दवाईयों की आवश्यकता होने पर लोग इन नंबरों पर संपर्क कर घर बैठे दवाईयां मंगा सकेंगे.
कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सरकार के आदेश के मुताबिक आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से अलग रखा गया है, जिसमें दैनिक जीवन में उपयोग में लाने वाली आवश्यक चीजों की दुकानों को खुला रखा गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवा को देखते हुए मेडिकल स्टोर्स को भी खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं.
सिर्फ एक मरीज का चल रहा इलाज
छत्तीसगढ़ में अब-तक 10 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिसमें से 9 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं एक का इलाज रायपुर के AIIMS में जारी है. कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार और सभी जिला प्रशासन सक्रिय है. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है.