रायपुर: देश कोरोना संकट से निपटने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया है. ऐसे में लोग इंटरनेट और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग अधिक कर रहे हैं. इस दौरान साइबर ठग भी एक्टिव नजर आ रहे हैं. ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट क्रिएट कर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं. कई बार लोग उनके झांसे में आकर पैसा ट्रांसफर भी कर रहे हैं. ठगी को अंजाम देने के बाद ठग अकाउंट क्लोज कर देते हैं. जिससे किसी को इस बारे में पता ना चल पाए.
पुलिस लोगों को कर रही जागरूक
लॉकडाउन के दौरान ही ऐसे मामले ज्यादा देखने को मिले हैं. इन घटनाओं को देखते हुए साइबर सेल और रायपुर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस अपील कर रही है कि कोई भी क्लोन आईडी के बारे में लोगों को सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को वह शिकायत करें. अगर पैसे की डिमांड की जा रही हो तो जिस व्यक्ति के नाम से अकाउंट है उससे पूछे बिना पैसे ट्रांसफर ना करें.
रायपुर में फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर की जा रही ठगी
पहले लें जानकारी फिर करें मदद
कोरोना काल में अगर सोशल मीडिया में कोई आपसे मदद के लिए पैसे मांगता है तो पहले आप पूरी पड़ताल करें. जब तक ये ना जान लें कि उन्हें सच में मदद की जरूरत है किसी अनजान अकाउंट में पैसे ट्रांसफर बिलकुल न करें. ठग मदद मांगने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. यह हैकिंग नहीं दरअसल रियल अकाउंट के फोटो चुरा कर फर्जी अकाउंट क्रिएट कर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. लोगों से पैसे की डिमांड करते हैं क्योंकि लॉकडाउन का वक्त है बैंक और अन्य व्यापारिक संस्थाएं बंद है. जिसको देखते हुए ठग लोगों से पैसे डिमांड करते हैं. ताकि पैसा ऑनलाइन मिल सके. लॉकडाउन के दौरान इस तरह के मामले ज्यादा सामने आते हैं. क्योंकि इस दौरान पैसे का चलन बैंक से ना होकर ऑनलाइन ज्यादा किया जाता है.
जागते रहो: 'पिंक व्हाट्सएप' लिंक पर न करें क्लिक, चोरी हो सकता है पर्सनल डाटा
अपने अकाउंट को कैसे रखें सेफ?
किसी भी सोशल मीडिया या फेसबुक में टू स्टेप वेरीफिकेशन रखना चाहिए. किसी भी अनजान लिंक या अनजान व्यक्ति से संपर्क ना करें. अपने फेसबुक अकाउंट में प्राइवेसी हमेशा डालकर रखें ताकि आपके सिवा कोई भी अन्य व्यक्ति आपकी फोटो या पर्सनल डाटा का उपयोग न कर सके. कोई व्यक्ति अगर पैसा मांगता है तो उसे पैसा बिल्कुल ना दें, क्योंकि अगर वह आपके पहचान का व्यक्ति है तो वह आपसे किसी सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे नहीं मांगेगा, वह आपको फोन लगाकर आपसे बात करेगा.