रायपुर: कोरोना संक्रमण ने गर्मियों, सर्दियों की छुट्टी और त्योहारों पर बंद होने वाले स्कूलों में लंबा ताला लटका दिया. इस वजह से बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है. ऑनलाइन क्लासेस के जरिए सरकार और स्कूल प्रबंधन इसकी भरपाई की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन नेटवर्क, रिचार्ज, मोबाइल और लैपटॉप के खर्चों ने बेहाल कर रखा है. ETV भारत ने इसे लेकर स्कूल मैनेजमेंट से बात की.
छत्तीसगढ़ में स्कूल खोले जाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. धीरे-धीरे केस भी बढ़ रहे हैं. ETV भारत ने जब बच्चों के माता-पिता से बात की तो वे स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं नजर आए. पैरेंट्स नहीं चाहते कि स्कूल खुलें. उनका कहना है कि बच्चे फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाएंगे और संक्रमण फैलने का डर बना रहेगा. बच्चे भी स्कूल खुलने से डर रहे हैं.
पढ़ें-सूरजपुर: बिना प्रशासन की अनुमति के खोले गए निजी स्कूल, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
अभिभावक चाहते हैं कि अभी स्कूल बंद ही रखा जाए. ऑनलाइन क्लासेस रोजाना चल रही है, इसके साथ ही टीचर्स पीडीएफ में नोट्स प्रोवाइड करवा रहे हैं. पैरेंट्स का कहना है कि अगर स्कूल खुलेगा तो बच्चे फिजिकल कॉन्टैक्ट में आएंगे, जिससे संक्रमण का स्तर और तेजी से बच्चों में बढ़ेगा.
पैरेंट्स झेल रहे ऑनलाइन क्लास के खर्चे की समस्या
ऑनलाइन क्लासेस को लेकर बच्चों और पालकों की मिल-जुली प्रतिक्रिया है. कुछ बच्चों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेस से कोर्स तो पूरा हो रहा है, लेकिन टीचर्स से डाउट क्लियर करने में परेशानी होती है. इसके साथ ही पैरेंट्स ऑनलाइन क्लास के खर्चे की समस्या झेल रहे हैं. कभी नेटवर्क की समस्या तो कभी नेट रिचार्ज के पैसे. जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं, उनके माता-पिता को अपना फोन बच्चों के लिए घर से बाहर जाने से पहले छोड़ना पड़ता है.
पढ़ें- कोरोना काल में निजी स्कूल अभिभावकों को लगा रहे थे चूना, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
ऑनलाइन क्लास दे रहे टीचरों को क्लास के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य
एक निजी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि जो टीचर्स स्कूल के पास रहते हैं, वे स्कूल आकर ऑनलाइन क्लास दे रहे हैं. स्कूल में टीचर्स के आने-जाने के लिए कोविड-19 को देखते हुए पूरे इंतजाम हैं. स्कूल में सैनेटाइजेशन की व्यवस्था है. टीचर जैसे ही आते हैं, उन्हें अपने हाथों को सैनेटाइज करना होता है. इतना ही टीचिंग के दौरान वे मास्क लगाए रहते हैं. शिक्षकों का कहना है कि स्कूल खुलने पर पूरा फोकस बच्चों के स्वास्थ्य पर रहेगा और उनकी पूरी देखभाल की जाएगी.
'बच्चों के स्वास्थ्य का रखा जाएगा पूरा ख्याल'
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल खुलने पर सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. स्टूडेंट्स से कोविड नियमों का पालन करने को कहा जाएगा. मैनेजमेंट का कहना है कि अभी उन्हें शासन की ओर से कोई आदेश नहीं आया है. जैसे ही उन्हें ऊपर से निर्देशित किया जाएगा, वे इस पर अमल करेंगे.
साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर सुरभि दुबे ने बताया कि कोविड-19 को लगभग 8 महीने हो गए हैं, ऐसे में स्कूल खोले जाते हैं तो बच्चों के अभिभावकों और टीचर्स को बहुत ध्यान रखना होगा. उन्होंने बताया कि क्लास में पढ़ाई जरूरी है, लेकिन बहुत सावधानी बरतनी होगी.
स्कूल खोले जाने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं
छत्तीसगढ़ में अभी स्कूल खोले जाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कहा था कि सभी स्कूलों के प्रबंधक और अभिभावकों की सहमति के बाद ही स्कूल खोले जाने की तारीख तय की जाएगी. प्रदेश में स्कूल बंद होने के बाद भी 'पढ़ई तुहंर दुआर' के तहत बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है.