रायपुर: प्याज की बढ़ती कीमतों ने एक बार फिर लोगों के आंसू निकाल दिए हैं. रायपुर में तो हालात सबसे बुरे हैं यहां प्याज की कीमतों का आंकड़ा 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में गरीब की थाली से प्याज दूर होता जा रहा है. किलो में बिकने वाला प्याज अब पाव में बिक रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के लासलगांव मंडी में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. अच्छी किस्म का प्याज 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. लासलगांव मंडी में 72 साल के इतिहास में पहली बार प्याज की कीमतें इतनी बढ़ी है.
बेमौसम बारिश से प्याज की फसल बर्बाद
बता दें कि अक्टूबर और नवंबर महीने में हुई बेमौसम बरसात की वजह से प्याज की फसलों को काफी नुकसान हुआ. जिससे प्याज की कीमतें आसमान छूने लगी. इसके अलावा दक्षिण राज्यों से आने वाले प्याज की आवक घट गई है. जिसने भी प्याज की कीमत को बढ़ाने का काम किया.
प्याज की बढ़ती कीमतों से फिलहाल राहत नहीं
वहीं ग्राहकों ने बताया कि उनकी थाली से प्याज गायब हो चुकी है. जो पहले किलो के हिसाब से प्याज ले जाते थे. वह अब नाम मात्र प्याज खरीदने को मजबूर हैं. प्याज की कीमतों में गिरावट के कोई आसार फिलहाल नहीं दिखते. अभी होली तक प्याज लोगों को और रुलाएगा.