ETV Bharat / state

रायपुर: प्याज ने निकाले लोगों के आंसू, 100 रुपये के पार पहुंची कीमत - 80 रुपये किलो बिक रहा

राजधानी रायपुर की सब्जी मंडियों में इन दिनों प्याज के दाम आसमान छू रहें हैं. जो प्याज पहले 30 रुपये किलो बिक रहा था, वही प्याज 100 रुपए के पार हो गया है.

Onion being sold for seven thousand rupees per quintal
प्याज के दाम
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 4:04 AM IST

रायपुर: प्याज की बढ़ती कीमतों ने एक बार फिर लोगों के आंसू निकाल दिए हैं. रायपुर में तो हालात सबसे बुरे हैं यहां प्याज की कीमतों का आंकड़ा 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में गरीब की थाली से प्याज दूर होता जा रहा है. किलो में बिकने वाला प्याज अब पाव में बिक रहा है.

प्याज ने निकाले लोगों के आंसू

व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के लासलगांव मंडी में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. अच्छी किस्म का प्याज 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. लासलगांव मंडी में 72 साल के इतिहास में पहली बार प्याज की कीमतें इतनी बढ़ी है.

बेमौसम बारिश से प्याज की फसल बर्बाद
बता दें कि अक्टूबर और नवंबर महीने में हुई बेमौसम बरसात की वजह से प्याज की फसलों को काफी नुकसान हुआ. जिससे प्याज की कीमतें आसमान छूने लगी. इसके अलावा दक्षिण राज्यों से आने वाले प्याज की आवक घट गई है. जिसने भी प्याज की कीमत को बढ़ाने का काम किया.

प्याज की बढ़ती कीमतों से फिलहाल राहत नहीं
वहीं ग्राहकों ने बताया कि उनकी थाली से प्याज गायब हो चुकी है. जो पहले किलो के हिसाब से प्याज ले जाते थे. वह अब नाम मात्र प्याज खरीदने को मजबूर हैं. प्याज की कीमतों में गिरावट के कोई आसार फिलहाल नहीं दिखते. अभी होली तक प्याज लोगों को और रुलाएगा.

रायपुर: प्याज की बढ़ती कीमतों ने एक बार फिर लोगों के आंसू निकाल दिए हैं. रायपुर में तो हालात सबसे बुरे हैं यहां प्याज की कीमतों का आंकड़ा 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में गरीब की थाली से प्याज दूर होता जा रहा है. किलो में बिकने वाला प्याज अब पाव में बिक रहा है.

प्याज ने निकाले लोगों के आंसू

व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के लासलगांव मंडी में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. अच्छी किस्म का प्याज 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. लासलगांव मंडी में 72 साल के इतिहास में पहली बार प्याज की कीमतें इतनी बढ़ी है.

बेमौसम बारिश से प्याज की फसल बर्बाद
बता दें कि अक्टूबर और नवंबर महीने में हुई बेमौसम बरसात की वजह से प्याज की फसलों को काफी नुकसान हुआ. जिससे प्याज की कीमतें आसमान छूने लगी. इसके अलावा दक्षिण राज्यों से आने वाले प्याज की आवक घट गई है. जिसने भी प्याज की कीमत को बढ़ाने का काम किया.

प्याज की बढ़ती कीमतों से फिलहाल राहत नहीं
वहीं ग्राहकों ने बताया कि उनकी थाली से प्याज गायब हो चुकी है. जो पहले किलो के हिसाब से प्याज ले जाते थे. वह अब नाम मात्र प्याज खरीदने को मजबूर हैं. प्याज की कीमतों में गिरावट के कोई आसार फिलहाल नहीं दिखते. अभी होली तक प्याज लोगों को और रुलाएगा.

Intro:हमारे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नाशिक जिले में स्थित लासलगांव स्थित एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी में प्याज के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि। गुरुवार को लासलगांव मंडी में गर्मी की अच्छी किस्म की प्याज को 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल दाम मिला। यह लासलगांव मंडी के 72 साल के इतिहास में प्याज को मिले सर्वाधिक दाम हैं।

Body:कारोबारियों का कहना है कि वह प्याज के कारण काफी नुकसान में है क्योंकि प्याज का दाम लगातार बढ़ता जा रहा है जो कि पहले 70 से 80 किलो बिक करता था वह आज 90 और ₹100 हो गया है उसके बावजूद कारोबारियों ने बताया कि आज तक राजधानी में कभी प्याज 100 के पार तक नहीं गया है बाकी राज्यों में प्याज 100 से ₹120 किलो बिक रहा है फिर भी राजधानी में नया प्याज 70 से ₹75 पुराना 80 से ₹90 किलो बिक रहा है।

इन कारणों से बढ़े दाम

मांग की तुलना में कम आवक

देशभर में प्याज की मांग की तुलना में कम होती आवक ने प्याज को लासलगांव मंडी के इतिहास में सबसे अधिक दाम दिलाया। बीते 24 घंटों में (गुरुवार शाम तक)मंडी मेंं प्याज के दामों मे 700 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।

मानसून रिटर्न की बारिश

अक्टूबर व नवंबर माह में मानसून रिटर्न की जो बारिश हुई, उससे प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ। खेतों में निकाल कर रखी गई प्याज सड़ गई। इसी बीच दक्षिण में प्याज की आवक कम हुई। देश के विभिन्न राज्यों में नाशिक एक मात्र ऐसा जिला है, जो सबसे ज्यादा प्याज उपलब्ध करता है, लेकिन इस बार नाशिक में मानसून रिटर्न की जोरदार बारिश हुई, जिससे प्याज की फसल बर्बाद हो गई।

Conclusion:वहीं ग्राहकों ने बताया कि उनके थाली से प्याज अब एकदम गायब हो चुकी है जो प्याज व पहले 1 किलो बाद 2 किलो के हिसाब से ले जाया करते थे अब वह एक पाव पर आ गए हैं और शायद बढ़ते हुए दाम के कारण अब वेह अपने खाने में प्याज का सेवन भी नहीं करेंगे।

कारोबारियों ने बताया कि ग्राहकों को प्याज की कीमतों में होली तक राहत नहीं मिल सकती और इसी तरह होली तक प्याज की कीमत 70 से ₹80 तक किलो रहेगी।

बाइट :- अजय अग्रवाल अध्यक्ष आलू प्याज व्यापारी संघ ( ब्लू शर्ट)
बाइट :- अखिल पुजारा (ग्राहक ,चेक शर्ट)
बाइट :- राजकुमारी देवी (ग्राहक)

अभिषेक कुमार सिंह ईटीवी भारत रायपुर

Last Updated : Nov 26, 2019, 4:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.