रायपुर: छत्तीसगढ़ की विभिन्न जेलों में क्षमता से ज्यादा बंदियों को रखा गया है, ऐसे में इनमें कोरोना वायरस का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिसके तहत सजा पूरी करने, पैरोल और अंतरिम जमानत पर विभिन्न जेलों से बंदियों को रिहा किया जा रहा है, इस दौरान लगभग डेढ़ हजार बंदियों को सरकार ने रिहा किया है.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य की अलग-अलग जेलों से अब तक कुल 1 हजार 478 कैदियों को छोड़ा जा चुका है. जिनमें से 427 कैदियों को तीन माह से कम अवधि की अंतरिम जमानत पर, 742 कैदियों को तीन माह से अधिक की अंतरिम जमानत पर, 262 कैदियों को पैरोल पर और 46 कैदियों को सजा पूरी करने पर विभिन्न जेलों से छोड़ा गया है.
बता दें की कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जेलों में कैदियों की संख्या कम करने का निर्णय लिया गया था. जिससे जेलों में बंद कैदियों में कोरोना वायरस का खतरा कम किया जा सके. इसी क्रम में 7 अप्रैल तक इन कैदियों को कुछ शर्तों के अधीन अंतरिम जमानत और पैरोल पर छोड़ा गया है.