रायपुर: केंद्र सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों को लेकर शहर जिला एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने रविवार को राजीव गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर महापौर एजाज ढेबर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
'लोगों के अधिकार छीन रही केंद्र सरकार'
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि 'पंडित जवाहरलाल नेहरू , महात्मा गांधी , सरदार पटेल , बाबा साहेब आंबेडकर ने मिलकर संविधान बनाया है. जो विश्व का सबसे प्रजातांत्रिक संविधान है, जिसमें सभी को समानता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, रोजगार का अधिकार, आर्थिक क्षेत्र में स्वतंत्रता का अधिकार और सबको राजनीतिक क्षेत्र में आगे आने का अधिकार है. उन अधिकारों को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार संविधान के माध्यम से कटौती कर रही है.'
'लोगों को बांटने का काम कर रही केंद्र सराकार'
उन्होंने कहा कि ' जैसे अंग्रेज लोगों को बांटने का काम कर रहे थे. केंद्र की मोदी सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है, जो हमारी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.'