रायपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. जिससे कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. वहीं राजधानी के सुंदर नगर इलाके में एक कोरोना संक्रमित के मिलने से नगर में दहशत का माहौल है. सुंदर नगर इलाके को चारों तरफ से सील भी कर दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने वहां रहे है लोगों को अलर्ट जारी किया है.
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शासन-प्रशासन आम जन को कोरोना संक्रमण से बचाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. इसके साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से होने वाली परेशानी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.
पढ़ें- COVID-19 : छत्तीसगढ़ में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा हजार के पार
कोरोना के 23 नए मामले सामने आए
बता दें कि रविवार 7 जून की सुबह तक छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 950 तक थी, जो बढ़ तक हजार हो गई है. कोरोना के पॉजिटिव मामले लगातार सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. रायपुर से 36, कवर्धा से 12, कोरबा से 8 और दुर्ग से 3 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पहचान की गई है. रायपुर से 11, दुर्ग से 6, कवर्धा से 3, जांजगीर-चांपा से 2 और कोरबा से एक मरीज मिला है.
देश में मरीजों के ठीक होने की दर 48.37 फीसदी
कोरोना संक्रमण के कुल मामलों के हिसाब से भारत दुनिया के शीर्ष देशों में पांचवें स्थान पर जा पहुंचा है, जहां अब तक लगभग ढाई लाख पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. संक्रमण के कुल 2 लाख 46 हजार 628 मामलों में 1 लाख 19 हजार 293 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 48.37 फीसदी है. इसके विपरीत 2.81 फीसदी की दर से अब तक कुल 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है.