ETV Bharat / state

रायपुर: गांजा बेचने के फिराक में घूम रहा एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के जल विहार कॉलोनी से गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को तेलीबांधा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

SP Office Raipur
पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 4:06 AM IST

रायपुर: शहर के जल विहार कॉलोनी स्थित रॉयल क्लब के पास रविवार को गांजा तस्करी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तेलीबांधा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत रॉयल क्लब के पास एक व्यक्ति गांजा की तस्करी के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना के बाद वरिष्ठ अधीक्षक के निर्देश पर तेलीबांधा थाने की टीम मौके पर पहुंची. मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति की पतासाजी कर व्यक्ति की पहचान की.

पुलिस टीम ने जब शख्स से बातचीत करने का प्रयास की तो वह भागने लगा, जिसके बाद टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय बताया और वह बीएसयुपी कॉलोनी तेलीबांधा का रहने वाला है. टीम ने संजय के पास रखे पीले रंग के झोले की तलाशी ली. इस दौरान झोले से लगभग सवा किलो गांजा और 6 हजार रुपये बरामद किए. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी कर आगे कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: रायपुर के बंटी-बबली: जमीन बिकवाने के नाम पर कई लोगों को लगाया चूना

कार्रवाई करने के निर्देश

शहर में पुलिस की ओर से अपराधिक घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने रायपुर पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिस पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. साथ ही जानकारी इकठ्ठा कर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

रायपुर: शहर के जल विहार कॉलोनी स्थित रॉयल क्लब के पास रविवार को गांजा तस्करी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तेलीबांधा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत रॉयल क्लब के पास एक व्यक्ति गांजा की तस्करी के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना के बाद वरिष्ठ अधीक्षक के निर्देश पर तेलीबांधा थाने की टीम मौके पर पहुंची. मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति की पतासाजी कर व्यक्ति की पहचान की.

पुलिस टीम ने जब शख्स से बातचीत करने का प्रयास की तो वह भागने लगा, जिसके बाद टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय बताया और वह बीएसयुपी कॉलोनी तेलीबांधा का रहने वाला है. टीम ने संजय के पास रखे पीले रंग के झोले की तलाशी ली. इस दौरान झोले से लगभग सवा किलो गांजा और 6 हजार रुपये बरामद किए. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी कर आगे कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: रायपुर के बंटी-बबली: जमीन बिकवाने के नाम पर कई लोगों को लगाया चूना

कार्रवाई करने के निर्देश

शहर में पुलिस की ओर से अपराधिक घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने रायपुर पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिस पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. साथ ही जानकारी इकठ्ठा कर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.