ETV Bharat / state

हाईवोल्टेज ड्रामा: सिंहदेव और बृहस्पति सिंह आए एक साथ नजर, बाबा बोले- 'भावनाओं में आकर दिया होगा बयान'

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Jul 26, 2021, 12:11 PM IST

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में अचानक हलचल तेज हो गई. सरगुजा में रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर 24 जुलाई को हमला हुआ था. जिसके बाद विधायक ने मंत्री सिंहदेव पर आरोप मढ़ दिया था. उन्होंने कहा था कि हत्या कराने से अगर सिंहदेव सीएम बन सकते हैं तो उन्हें पद मुबारक हो. मैं इस घटना की शिकायत सोनिया गांधी और राहुल गांधी से करूंगा. लेकिन सीएम की बैठक में शामिल होने के बाद फोटो खिंचवाने के दौरान दोनों एक साथ नजर आए. ऐसा लगा कि कुछ हुआ ही नहीं है.

MLA Brihaspati Singh and TS Singhdev
टीएस सिंहदेव और बृहस्पति सिंह एकसाथ

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता और सत्ता पक्ष के विधायक ने अपनी ही सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री पर हमला कराने का आरोप लगाया था. बाद में वही विधायक उस मंत्री के साथ खड़े होकर हंसते हुए फोटो खिंचवाते नजर आए.

हम बात कर रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बृहस्पति सिंह की. बृहस्पति सिंह ने अपने रायपुर स्थित निवास पर कई विधायकों की उपस्थिति में सिंहदेव पर कई गंभीर लगाए थे. बृहस्पति ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर अपने ऊपर हमला करवाने का आरोप लगाया था. सिंहदेव से खुद की जान को खतरा बताया था.

इस मामले की शिकायत सोनिया और राहुल गांधी से किए जाने की बात भी कही थी, लेकिन इन आरोपों के कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और बृहस्पति सिंह मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विधायक दल की बैठक में मिले. इस बैठक के बाद दोनों ने साथ में खड़े होकर हंसते हुए ऐसे फोटो खिंचवाई, मानों दोनों के बीच कुछ हुआ ही न हो. दोनों के बीच घनिष्ट मित्रता हो. अचानक से बृहस्पति सिंह के व्यवहार में आए इस बदलाव को समझना मुश्किल था.

टीएस सिंहदेव और बृहस्पति सिंह एकसाथ

विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला, सिंहदेव के समर्थकों पर आरोप, 3 आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री निवास पहुंचते ही ऐसा क्या हुआ कि जिस स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बृहस्पति सिंह ने जान का खतरा बताया था, उन्हीं के साथ वे हंसते हुए फोटो खिंचवाने लगे. हालांकि बाद में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'भावनाओं में आकर बृहस्पति ने इस तरह का बयान दिया होगा'. सिंहदेव ने यह बयान विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिया.

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि अभी ज्यादा कुछ कहना सही नहीं होगा. ऐसा उन्होंने भावनाओं में आकर कह दिया होगा. मंत्री सिंहदेव ने यह बयान कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद दिया है. सिंहदेव ने कहा कि बृहस्पति सिंह को मुझसे नाराजगी हो सकती है.

'मर्डर' कराने से अगर सिंहदेव बन सकते हैं सीएम, तो उन्हें पद मुबारक: बृहस्पति सिंह

टीएस सिंहदेव ने कहा कि मेरी छवि भी सार्वजनिक है. बाप-दादाओं ने क्या कुछ किया, वो सभी जानते होंगे. मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा. आदिवासी विधायकों को प्रताड़ित करने के आरोप पर कहा कि मैं कह नहीं सकता, लेकिन मेरे अनुभव में कभी ऐसा नहीं हुआ है.

बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक के पहले विधायक बृहस्पति सिंह ने सिंहदेव पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसके कुछ मिनट बाद वे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने गए. बैठक के दौरान नजारा कुछ और ही था. बैठक के बाद सामने आई तस्वीरों को देखकर यह समझना मुश्किल था कि कुछ देर पहले पार्टी के अंदर कोई घमासान भी मचा हुआ था.

विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कई मंत्रियों ने साथ में एक साथ बैठकर खाना भी खाया है. पुनिया के दाईं तरफ टीएस सिंहदेव और बाईं तरफ भूपेश बघेल बैठे थे. या यूं कहे कि सहदेव पुनिया के राइट हैंड थे, लेकिन इस दौरान दिखाई दे रही तस्वीर और वीडियो में सिंहदेव ने खाने से दूरी बना रखी थी.

पीएल पुनिया की दो टूक, बोले-एसपी,कलेक्टर से योजनाओं के प्रचार की न रखें उम्मीद

बता दें कि 24 जुलाई को कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला हुआ था. जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है. मुझ पर हमले के पीछे मंत्री टीएस सिंहदेव का हाथ है. वह महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं. हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं, तो उन्हें ये पद मुबारक हो. मंत्री सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसे मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है.

वरिष्ठ आदिवासी नेता और रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति के काफिले पर 24 जुलाई को हमला हुआ था. शहर के बंगाली चौक के पास सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर हमला हुआ था. रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह कोतवाली थाना पहुंचे थे. जहां मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता और सत्ता पक्ष के विधायक ने अपनी ही सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री पर हमला कराने का आरोप लगाया था. बाद में वही विधायक उस मंत्री के साथ खड़े होकर हंसते हुए फोटो खिंचवाते नजर आए.

हम बात कर रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बृहस्पति सिंह की. बृहस्पति सिंह ने अपने रायपुर स्थित निवास पर कई विधायकों की उपस्थिति में सिंहदेव पर कई गंभीर लगाए थे. बृहस्पति ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर अपने ऊपर हमला करवाने का आरोप लगाया था. सिंहदेव से खुद की जान को खतरा बताया था.

इस मामले की शिकायत सोनिया और राहुल गांधी से किए जाने की बात भी कही थी, लेकिन इन आरोपों के कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और बृहस्पति सिंह मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विधायक दल की बैठक में मिले. इस बैठक के बाद दोनों ने साथ में खड़े होकर हंसते हुए ऐसे फोटो खिंचवाई, मानों दोनों के बीच कुछ हुआ ही न हो. दोनों के बीच घनिष्ट मित्रता हो. अचानक से बृहस्पति सिंह के व्यवहार में आए इस बदलाव को समझना मुश्किल था.

टीएस सिंहदेव और बृहस्पति सिंह एकसाथ

विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला, सिंहदेव के समर्थकों पर आरोप, 3 आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री निवास पहुंचते ही ऐसा क्या हुआ कि जिस स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बृहस्पति सिंह ने जान का खतरा बताया था, उन्हीं के साथ वे हंसते हुए फोटो खिंचवाने लगे. हालांकि बाद में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'भावनाओं में आकर बृहस्पति ने इस तरह का बयान दिया होगा'. सिंहदेव ने यह बयान विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिया.

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि अभी ज्यादा कुछ कहना सही नहीं होगा. ऐसा उन्होंने भावनाओं में आकर कह दिया होगा. मंत्री सिंहदेव ने यह बयान कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद दिया है. सिंहदेव ने कहा कि बृहस्पति सिंह को मुझसे नाराजगी हो सकती है.

'मर्डर' कराने से अगर सिंहदेव बन सकते हैं सीएम, तो उन्हें पद मुबारक: बृहस्पति सिंह

टीएस सिंहदेव ने कहा कि मेरी छवि भी सार्वजनिक है. बाप-दादाओं ने क्या कुछ किया, वो सभी जानते होंगे. मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा. आदिवासी विधायकों को प्रताड़ित करने के आरोप पर कहा कि मैं कह नहीं सकता, लेकिन मेरे अनुभव में कभी ऐसा नहीं हुआ है.

बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक के पहले विधायक बृहस्पति सिंह ने सिंहदेव पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसके कुछ मिनट बाद वे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने गए. बैठक के दौरान नजारा कुछ और ही था. बैठक के बाद सामने आई तस्वीरों को देखकर यह समझना मुश्किल था कि कुछ देर पहले पार्टी के अंदर कोई घमासान भी मचा हुआ था.

विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कई मंत्रियों ने साथ में एक साथ बैठकर खाना भी खाया है. पुनिया के दाईं तरफ टीएस सिंहदेव और बाईं तरफ भूपेश बघेल बैठे थे. या यूं कहे कि सहदेव पुनिया के राइट हैंड थे, लेकिन इस दौरान दिखाई दे रही तस्वीर और वीडियो में सिंहदेव ने खाने से दूरी बना रखी थी.

पीएल पुनिया की दो टूक, बोले-एसपी,कलेक्टर से योजनाओं के प्रचार की न रखें उम्मीद

बता दें कि 24 जुलाई को कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला हुआ था. जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है. मुझ पर हमले के पीछे मंत्री टीएस सिंहदेव का हाथ है. वह महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं. हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं, तो उन्हें ये पद मुबारक हो. मंत्री सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसे मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है.

वरिष्ठ आदिवासी नेता और रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति के काफिले पर 24 जुलाई को हमला हुआ था. शहर के बंगाली चौक के पास सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर हमला हुआ था. रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह कोतवाली थाना पहुंचे थे. जहां मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.

Last Updated : Jul 26, 2021, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.