रायपुरः अपने किरदार से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता ओम पुरी (Actor Om Puri) ने दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award), पद्मश्री(PadmaShri Award), लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (Lifetime Achievement Award) सहित कई अवार्ड (Award) हासिल किया था. हरियाणा के अंबाला में 18 अक्टूबर 1950 को जन्में ओम पुरी का शुरुआती जीवन काफी तंगी भरा रहा. महज 6 वर्ष की उम्र में उन्होंने 6 साल की उम्र में ओम पुरी ने टी स्टॉल (Tea stall) पर बर्तन साफ करने का काम किया. लेकिन एक्टिंग का कीड़ा उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama) लेकर आया.
पंजाब में हुआ था जन्म
वहीं, आक्रोश, अर्द्धसत्य और आरोहण जैसी कई दिग्गज फिल्मों से दर्शकों के दिलों मेंं अपनी खास जगह बनाने वाले ओम पुरी का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था. ओम पुरी के पिता भारतीय रेलवे में काम करते थे.
कई शानदार फिल्मों में किया काम
अभिनेता ओम पुरी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मराठी फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी. साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘अर्ध सत्य’ से उन्हें फेम मिला. इसके बाद अभिनेता ने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा. ओम पुरी अपने अभिनय करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में दिखाई दिए. इनमें ‘मिर्च मसाला’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘चाची 420’, ‘हेराफेरी’, ‘मालामाल विकली’ जैसी फिल्में मुख्य रूप से शामिल हैं. अक्षय कुमार, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ ओम पुरी दमदार किरदार में दिखाई दिए.
रहस्यमय है मौत
हालांकि उनका मौत आज भी रहस्य बना हुआ है. दरअसल, ओम पुरी का साल 2017 में 66 साल की उम्र में निधन हो गया था. अभिनेता के अचानक निधन से कई सवाल खड़े हुए. पुलिस से पूछताछ के दौरान पता चला कि ‘ओम पुरी की बॉडी बिना कपड़ों को थी. उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी. यह चोट 1.5 इंच गहरा और 4 सेंटीमीटर लंबी थी. राम प्रमोद मिश्रा, जो ओम पुरी की प्रेरक शक्ति थे उन्होंने सबसे पहले उन्हें मृत अवस्था में देखा था.