धरसीवां\रायपुर: 2 जून को हुए संदेहास्पद हालत में एक बुजुर्ग के मर्डर केस में पुलिस ने 2 दिन बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपी सगे भाई है. आरोपियों के परिवार की लड़की से मृतका का छोटा बेटा फोन पर बात किया करता था. जिससे नाराज दोनों भाई उसके घर पहुंचे और मारपीट की. इसी बीच-बचाव में बुजुर्ग को भी मार-मारकर अधमरा कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग महिला की मौत के बाद आरोपियों की धमकी से पीड़ित परिजनों ने आनन-फानन में उसे दफना दिया. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद आरोपी भाइयों छेदन मरावी और गोविंद मरावी को गिरफ्तार किया गया.
घर की लड़की से फोन पर बात करने पर आरोपी भाइयों ने की मारपीट
दरअसल मांठ गांव के आदिवासी मोहल्ला में 2 जून की रात उसी मोहल्ले में रहने वाले सगे भाई छेदन मरावी, गोविंद मरावी और उनके पिता मनहरन मरावी जंती बाई के घर पहुंचे और उसके बेटे विजय मरावी और उसके पति से मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान आरोपियों ने जंती बाई के साथ भी मारपीट की. लात, घूसों से बुजुर्ग महिला को इतना मारा कि वो बेदम हो गई. अगले दिन सुबह बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
सिलगेर फायरिंग कांड में ग्रामीणों से बातचीत हुई, जल्द निकलेगा सार्थक परिणाम: IG
दफन शव को निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम में हुआ खुलासा
आरोपियों की धमकी के बाद पीड़ित परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक बुजुर्ग महिला का शव दफन कर दिया. इसी बीच खरोरा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी लगी. मामले की छानबीन की गई और मामला दर्ज किया गया. कार्यपालक मजिस्ट्रेट (executive magistrate) की उपस्थिति में बुजुर्ग का शव खोदकर बाहर निकाला गया. शव का पोस्टमार्टम कराने पर मौत का कारण अंदरूनी चोट से होने का खुलासा हुआ. जिसके बाद आरोपियों पर धारा 450, 294, 323, 506, 302, 34 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियो ने मृतका के छोटे बेटे का उनकी परिवार की लड़की से फोन पर बात करने पर नाराजगी जताते हुए मारपीट की बात कबूली. फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.