ETV Bharat / state

रायपुरः डिजिटल जनगणना के लिए 31 मार्च तक सीमांकन के निर्देश - जनसंख्या

प्रदेशभर में पहली बार डिजिटल जनगणना की जा रही है. जनगणना की शुरूआत राजधानी रायपुर से की जाएगी. डिजिटल जनगणना के लिए नए बजट में ढाई करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है. 31 मार्च तक सीमांकन के निर्देश दिए गए हैं. राजधानी के संजय नगर, सतनामी पारा, इंदिरा नगर, उमंग कॉलोनी, रावणभाठा और फिल्टर प्लांट के इलाकों में जनगणना का प्री टेस्ट किया जाएगा.

officers-employees-preparing-for-digital-census
डिजिटल जनगणना की तैयारी में जुटे अधिकारी
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 6:35 PM IST

रायपुरः प्रदेशभर में पहली बार डिजिटल जनगणना की जा रही है. इसके लिए टेस्टिंग शुरू हो गई है. जनगणना की शुरूआत राजधानी रायपुर से की जाएगी. डिजिटल जनगणना के लिए नए बजट में ढाई करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है. राजधानी के संजय नगर, सतनामी पारा, इंदिरा नगर, उमंग कॉलोनी, रावणभाठा और फिल्टर प्लांट के इलाकों में जनगणना का प्री टेस्ट किया जाएगा.

31 मार्च तक सीमांकन के निर्देश
भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय ने 31 मार्च तक नए गांव, निकायों, ब्लॉकों, तहसीलों और जिलों की सीमाएं तय करने का निर्देश दिया है. प्रदेश में बनी नई तहसील और ब्लॉक में शामिल गांवों की लिस्टिंग की जा रही है. सीमांकन के अनुसार ही जनगणना का आंकड़ा ब्लॉक, तहसील और जिलेवार संग्रह किया जाएगा. इसमें विभाग को राजस्व मंडल, कमिश्नर, कलेक्टर और रेंज के आईजी की मदद ली जा रही है.

बेमेतरा: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक


मोबाइल एप में फीड होगी जानकारी

प्रदेश में 2011 के बाद अब जनगणना होने जा रही है. जनगणना करने वाले ट्रेंड स्टाफ अपने मोबाइल पर ही गिनती की जानकारी फीड करेंगे. जनगणनाकर्मियों द्वारा फीड की गई जानकारी में दिक्कत आने पर उसे किस तरह एडिट किया जा सकता है. इसकी भी जानकारी दी जाएगी. डिजिटल जनगणना में लगे सुपरवाइजर की कार्य प्रक्रिया का भी जांच किया जाएगा. साथ ही मोबाइल ऐप में प्रश्न विकल्प, मैन सेंसेक्स और हाउसलिस्टिंग जैसे फीचर्स की भी टेस्टिंग की जाएगी.


कितनी है छत्तीसगढ़ की जनसंख्या ?

देश की जनसंख्या में छत्तीसगढ़ की 2.11 फीसदी भागीदारी है. 2011 की जनगणना के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पुरुष की संख्या 1 करोड़ 28 लाख 30 हजार 336 थी. जबकि महिलाओं की संख्या 1 करोड़ 27 लाख 14 हजार 862 थी. पहली बार गिनती 2001 में की गई थी. जिसमें राज्य में 2 करोड़ 8 लाख 33 हज़ार 803 लोग रहते थे. उसके बाद 2011 में गिनती की गई. जिसमें प्रदेश में कुल 2 करोड़ 55 लाख 40 हजार 196 जनसंख्या पाई गई थी.

रायपुरः प्रदेशभर में पहली बार डिजिटल जनगणना की जा रही है. इसके लिए टेस्टिंग शुरू हो गई है. जनगणना की शुरूआत राजधानी रायपुर से की जाएगी. डिजिटल जनगणना के लिए नए बजट में ढाई करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है. राजधानी के संजय नगर, सतनामी पारा, इंदिरा नगर, उमंग कॉलोनी, रावणभाठा और फिल्टर प्लांट के इलाकों में जनगणना का प्री टेस्ट किया जाएगा.

31 मार्च तक सीमांकन के निर्देश
भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय ने 31 मार्च तक नए गांव, निकायों, ब्लॉकों, तहसीलों और जिलों की सीमाएं तय करने का निर्देश दिया है. प्रदेश में बनी नई तहसील और ब्लॉक में शामिल गांवों की लिस्टिंग की जा रही है. सीमांकन के अनुसार ही जनगणना का आंकड़ा ब्लॉक, तहसील और जिलेवार संग्रह किया जाएगा. इसमें विभाग को राजस्व मंडल, कमिश्नर, कलेक्टर और रेंज के आईजी की मदद ली जा रही है.

बेमेतरा: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक


मोबाइल एप में फीड होगी जानकारी

प्रदेश में 2011 के बाद अब जनगणना होने जा रही है. जनगणना करने वाले ट्रेंड स्टाफ अपने मोबाइल पर ही गिनती की जानकारी फीड करेंगे. जनगणनाकर्मियों द्वारा फीड की गई जानकारी में दिक्कत आने पर उसे किस तरह एडिट किया जा सकता है. इसकी भी जानकारी दी जाएगी. डिजिटल जनगणना में लगे सुपरवाइजर की कार्य प्रक्रिया का भी जांच किया जाएगा. साथ ही मोबाइल ऐप में प्रश्न विकल्प, मैन सेंसेक्स और हाउसलिस्टिंग जैसे फीचर्स की भी टेस्टिंग की जाएगी.


कितनी है छत्तीसगढ़ की जनसंख्या ?

देश की जनसंख्या में छत्तीसगढ़ की 2.11 फीसदी भागीदारी है. 2011 की जनगणना के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पुरुष की संख्या 1 करोड़ 28 लाख 30 हजार 336 थी. जबकि महिलाओं की संख्या 1 करोड़ 27 लाख 14 हजार 862 थी. पहली बार गिनती 2001 में की गई थी. जिसमें राज्य में 2 करोड़ 8 लाख 33 हज़ार 803 लोग रहते थे. उसके बाद 2011 में गिनती की गई. जिसमें प्रदेश में कुल 2 करोड़ 55 लाख 40 हजार 196 जनसंख्या पाई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.