अभनपुर/रायपुर : जिले के जनपद CEO और तहसीलदार की मनमानी से लोग खासा परेशान है. परेशान होने की वजह अधिकारियों का निर्धारित समय से लेट आना बताया जा रहा है. अधिकारियों पर आरोप है कि, 'वे अपने शासकीय आवास को छोड़कर रायपुर से आवाजाही कर रहे हैं जिसके कारण वे कार्यलय देरी से पहुंचते है'.
दरअसल, जनपद CEO और तहसीलदार को सरकारी आवास मिले हुए हैं. इसके बावजूद अधिकारी आवास में न रहकर राजधानी में रह रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आवंटित सरकारी आवास जर्जर हालात में है. इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि वे अपनी समस्या को लेकर दूर-दूर से अभनपुर पहुंचते हैं, लेकिन अधिकारियों के नहीं होने के कारण ग्रामीण अपनी समस्या बताएं बिना लौट रहे हैं.
पढ़ें : मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सीएम बघेल ने रखे ये मुद्दे
बता दें कि सरकार की ओर से अधिकारियों को सरकारी आवास दिए गए हैं, ताकि वे अपने दफ्तर समय से पहुंच सके. इसके बावजूद अधिकारियों की मनमानी के कारण ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. फिलहाल परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है. अब देखना है कि अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.