रायपुर: बीजेपी शासन के दौरान आबकारी नीति में गड़बड़ी के आरोपी रिटायर्ड अधिकारी समुद्र राम सिंह को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. ईओडब्ल्यू और एसीबी की संयुक्त रूप से 5 टीम बनाकर अलग-अलग जगहों में दबिश दी. अफसरों ने रायपुर से लगे बोरियाकला स्थित निवास स्थान पर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. समुद्र राम सिंह को गिरफ्तार कराने में मदद करने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है.
समुद्र राम सिंह 24 अप्रैल 2019 से फरार था. आरोपी के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने 4 अप्रैल 2019 को भ्रष्टाचार अधिनियम 2018 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. केस दर्ज होते हैं आरोपी अधिकारी समुद्र राम सिंह फरार हो गया था. समुद्र राम सिंह मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का रहने वाला है.
पढ़ें-EXCLUSIVE: 'पड़ोसी राज्यों से होती है अवैध शराब की तस्करी, चौकियां बनाकर कंट्रोल करने की कोशिश'
गड़बड़ी की शिकायत जांच में पाई गई थी सही
समुद्र राम सिंह पर बीजेपी शासन के दौरान आबकारी नीति में बदलाव कर गड़बड़ी का आरोप है. समुद्र रामसिंह के खिलाफ लो क्वॉलिटी की शराब को आईएमएल की कैटेगरी में रखकर कंपनियों और ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के साथ ही टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत की पुष्टि हुई थी. इससे शासन को 5 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.