गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार देर रात पेंड्रा थाना क्षेत्र के बसंतपुर में साड़ी, शॉल बांट रहे एक वाहन को पर्यवेक्षक ने पकड़ा है. जिसके बाद वाहन को पुलिस के हवाले किया गया. साथ ही बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगाकर राजनीतिक दल का प्रचार-प्रसार कर रहे एक डीजे वाहन को भी जब्त किया है. साड़ी, शॉल बांट रहे वाहन के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 171 और बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार कर रहे डीजे वाहन पर धारा 128 लोकप्रतिनिधी अधिनियम के तहत जब्त की कार्रवाई की जा गई है.
पढ़ें: मरवाही का महासमर: जोगी के हाथ में क्या, उपचुनाव का किंग कौन ?
यह प्रचार सामग्री किस पार्टी की थी. पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है. मामले में एक पहलू यह भी है कि जब पर्यवेक्षक ने वाहन पकड़ा तो वाहन में लोग भी मौजूद थे, लेकिन पुलिस की कार्रवाई में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होना बताया गया है.
यह भी पढ़ें: हमेशा रही रमन-जोगी की जुगलबंदी, हमने 18 महीने में ही रफा-दफा करा दिया जाति केस: भूपेश बघेल
साड़ी-शॉल बांटने का सिलसिला जारी
एडिशनल एसपी एस महादेवा ने बताया कि वाहन में करीब 168 साड़ी और 240 शॉल थे. जब्त कपड़ों की कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है. मरवाही में 3 नवंबर को मतदान होगा, ऐसे में चुनाव आयोग और पुलिस की टीम निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से सजग है.