ETV Bharat / state

शराब बिक्री में नंबर वन छत्तीसगढ़, रिपोर्ट को लेकर लखमा का केंद्र पर आरोप

क्रेंद्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ शराब की बिक्री में नंबर वन है. रिपोर्ट जारी होने के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है. मामले में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने केंद्र सरकार पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है.

लखमा का केंद्र सरकार पर आरोप
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 7:50 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही कांग्रेस ने प्रदेश में 50 शराब दुकानों को बंद करवाया था. ताकि प्रदेश में शराब की बिक्री कम हो सके. लेकिन केंद्र से जारी रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री बढ़ गई है. रिपोर्ट के अनुसार शराब की बिक्री और खपत के मामले में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर है तो त्रिपुरा दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर है.

लखमा ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप

दरअसल, भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ शराब की खपत के मामले में देश में पहले नंबर पर है. यहां करीब 35.6% लोग शराब पीते हैं.

कुछ दिनों पहले 50 दुकानें की गई थी बंद
इस कड़ी में जब ETV भारत ने प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि शराब बिक्री कैसे कम हो इसके लिए सर्वे कराया जाएगा. शराब बिक्री कम हो इसके लिए पिछले दिनों तकरीबन 50 दुकानें बंद की गई हैं.

लखमा का केंद्र सरकार पर आरोप
वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़े गलत भी हो सकते हैं, क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार है, जिसकी वजह से केंद्र सरकार की ओर से गलत आंकडा पेश किया गया है, हम अधिकारियों से बात कर इसकी सत्यता की जांच करेंगे'

11 महीने बीतने के बाद भी नहीं हुई शराबबंदी
बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार आती है, तो प्रदेश शराबबंदी की जाएगी, लेकिन सत्ता में काबिज होने के करीब 11 महीने बाद भी अब तक कांग्रेस सरकार की ओर से शराबबंदी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि इसके लिए एक कमेटी जरूर गठित कर दी गई है, लेकिन जिस तरह से अब आंकड़े सामने आ रहे हैं. उसे देखकर यह बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कितनी गंभीर है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही कांग्रेस ने प्रदेश में 50 शराब दुकानों को बंद करवाया था. ताकि प्रदेश में शराब की बिक्री कम हो सके. लेकिन केंद्र से जारी रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री बढ़ गई है. रिपोर्ट के अनुसार शराब की बिक्री और खपत के मामले में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर है तो त्रिपुरा दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर है.

लखमा ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप

दरअसल, भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ शराब की खपत के मामले में देश में पहले नंबर पर है. यहां करीब 35.6% लोग शराब पीते हैं.

कुछ दिनों पहले 50 दुकानें की गई थी बंद
इस कड़ी में जब ETV भारत ने प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि शराब बिक्री कैसे कम हो इसके लिए सर्वे कराया जाएगा. शराब बिक्री कम हो इसके लिए पिछले दिनों तकरीबन 50 दुकानें बंद की गई हैं.

लखमा का केंद्र सरकार पर आरोप
वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़े गलत भी हो सकते हैं, क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार है, जिसकी वजह से केंद्र सरकार की ओर से गलत आंकडा पेश किया गया है, हम अधिकारियों से बात कर इसकी सत्यता की जांच करेंगे'

11 महीने बीतने के बाद भी नहीं हुई शराबबंदी
बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार आती है, तो प्रदेश शराबबंदी की जाएगी, लेकिन सत्ता में काबिज होने के करीब 11 महीने बाद भी अब तक कांग्रेस सरकार की ओर से शराबबंदी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि इसके लिए एक कमेटी जरूर गठित कर दी गई है, लेकिन जिस तरह से अब आंकड़े सामने आ रहे हैं. उसे देखकर यह बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कितनी गंभीर है.

Intro:रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार शराबबंदी की और क्रमशः आगे बढ़ने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं बावजूद इसके प्रदेश में शराबबंदी होती नजर नहीं आ रही है उल्टा प्रदेश में लगातार शराब की बिक्री बढ़ती आ रही है इस बात को तब और भी बल मिल जाता है जब केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में यह बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ देश में शराब बिक्री के मामले में नंबर वन पर है । जबकि त्रिपुरा दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर है।




Body:भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ शराब की खपत के मामले में देश में नंबर वन पर है यहां करीब 35.6% लोग शराब पीते हैं।

इस रिपोर्ट को लेकर जब प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में ईटीवी भारत के माध्यम से जानकारी देने के लिए पहले तो धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने कहा कि शराब बिक्री कैसे कम हो इसके लिए सर्वे कराया जाएगा

उनसे जब पूछा गया कि आपकी सरकार लगातार क्रमशः शराबबंदी की ओर बढ़ने के दावे कर रही है और पिछले दिनों करीब 50 दुकानें भी बंद की गई है बावजूद इसके प्रदेश शराब बिक्री के मामले में देश में अव्वल कैसे रहा ।

जिसके जवाब में मंत्री लखमा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़े गलत भी हो सकते हैं क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार है जिसकी वजह से केंद्र सरकार की ओर से गलत आंकडा पेश किया गया होगा फिर भी हम अधिकारियों से बात कर इसकी सत्यता की जांच करेंगे

कवासी का तो यह भी आरोप था कि केंद्र सरकार शराबबंदी मामले को लेकर राजनीति कर रही है और उसी के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश को शराब बिक्री के मामले में अब्बल दिखाया गया होगा ।
बाइट कवासी लखमा मंत्री आबकारी विभाग




Conclusion:बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार आती है तो प्रदेश शराबबंदी की जाएगी लेकिन सत्ता में काबिज होने के करीब 11 महीने बाद भी अब तक कांग्रेस सरकार की ओर से शराबबंदी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है

हालांकि इसके लिए एक कमेटी जरूर गठित कर दी गई है जो शराब बिकने वाले राज्यों और जहां शराबबंदी की गई है वहां जाकर सर्वे करेगी और उस रिपोर्ट को सरकार को सौंपी इसके बाद शराबबंदी का निर्णय लिया जाएगा ।

सरकार का यह भी दावा है कि नोटबंदी की तर्ज पर यदि शराबबंदी की जाती है तो इसका दुष्परिणाम भी लोगों को भुगतना पड़ सकता है और यही कारण है कि प्रदेश में अचानक शराबबंदी नहीं की जा सकती है

लेकिन जिस तरह से अब आंकड़े सामने आ रहे हैं उसे देखकर यह बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कितनी गंभीर है या फिर वह प्रदेश में शराब बंदी करने का मात्र दिखावा कर रही है। ऐसे में एक बार फिर शराबबंदी मामले को लेकर राज्य सरकार गिरती नजर आ रही है
Last Updated : Nov 4, 2019, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.