ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के मुकाबले कोविड बेड की संख्या कम

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के मुकाबले कोविड बेड की संख्या कम है. ऐसे में रायपुर जिला प्रशासन कोविड सेंटर खोलने के लिए 5 भवनों का अधिग्रहण किया है. छत्तीसगढ़ में आए दिन हजारों कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है.

Number of corona beds less than corona patients
मुकाबले कोविड बेड की संख्या कम
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:34 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. आए दिन हजारों नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. बढ़ते संक्रमण के चलते अब अस्पतालों में बेड की कमी सामने आ रही है. अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं. ज्यादातर निजी अस्पतालों में बेड नहीं है. सरकारी अस्पतालों में भी बिस्तरों की कमी है. रायपुर जिला प्रशासन कोविड सेंटर खोलने के लिए 5 भवनों का अधिग्रहण किया है.

रायपुर: कलेक्टर ने 5 नए कोविड केयर सेंटर बनाने के दिए निर्देश

प्रदेश में मरीजों के मुकाबले बेड की संख्या कम

  • प्रदेश में कुल 33 डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल हैं. जिनमे टोटल बेड की संख्या 4024 है. जिनमे ऑक्सिजनेटेड बेड 1353 हैं. DHU 444, ICU की संख्या 420 है.
  • प्रदेश में कुल 67 कोविड केयर सेंटर बनाए गए है. जहां कुल बेड की संख्या 8580 है. ऑक्सिजनेटेड बेड 1057 है.
  • प्रदेश में 78 प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड का इलाज किया जा रहा है. यहां 3134 बेड है. ऑक्सिजनेटेड बेड की संख्या 1050 है. DHU की संख्या 450 है. ICU बेड की संख्या 720 है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े डरा रहे

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 5,818 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 1,172 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए मरीजों की संख्या 3,23,201 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 36,312 पहुंच गई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. आए दिन हजारों नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. बढ़ते संक्रमण के चलते अब अस्पतालों में बेड की कमी सामने आ रही है. अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं. ज्यादातर निजी अस्पतालों में बेड नहीं है. सरकारी अस्पतालों में भी बिस्तरों की कमी है. रायपुर जिला प्रशासन कोविड सेंटर खोलने के लिए 5 भवनों का अधिग्रहण किया है.

रायपुर: कलेक्टर ने 5 नए कोविड केयर सेंटर बनाने के दिए निर्देश

प्रदेश में मरीजों के मुकाबले बेड की संख्या कम

  • प्रदेश में कुल 33 डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल हैं. जिनमे टोटल बेड की संख्या 4024 है. जिनमे ऑक्सिजनेटेड बेड 1353 हैं. DHU 444, ICU की संख्या 420 है.
  • प्रदेश में कुल 67 कोविड केयर सेंटर बनाए गए है. जहां कुल बेड की संख्या 8580 है. ऑक्सिजनेटेड बेड 1057 है.
  • प्रदेश में 78 प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड का इलाज किया जा रहा है. यहां 3134 बेड है. ऑक्सिजनेटेड बेड की संख्या 1050 है. DHU की संख्या 450 है. ICU बेड की संख्या 720 है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े डरा रहे

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 5,818 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 1,172 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए मरीजों की संख्या 3,23,201 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 36,312 पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.