रायपुर : राजधानी में NSUI ने भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है.
'गोबर को बेचकर आमदनी कर सकती है बीजेपी'
इस मामले में अजय चंद्राकर ने बयान जारी कर कहा है, कि मैंने प्रतीक चिन्ह का अपमान नहीं किया केवल एक सुझाव दिया है. आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा गोबर खरीदने एलान करते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की ओर से गोबर वाली बात पर मुख्यमंत्री के OSD और छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था कि 'बीजेपी दिमाग में भरे गोबर को बेचकर आमदनी कर सकती है'.