रायपुरः एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. नीरज कुंदन विमानतल पहुंचेंगे जिसके बाद वो सीधे राजीव भवन जाएंगे. दो दिवसीय दौरे पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन 4 फरवरी को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करेंगे.
NSUI करेगा राजभवन का घेराव
गुरुवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन रायपुर आ रहे हैं. रायपुर आने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन विमानतल से सीधा राजीव भवन जाएंगे. नीरज कुंदन राजीव भवन से राजभवन तक पैदल रैली निकालकर राजभवन का घेराव करेंगे. 5 फरवरी को सड़क मार्ग से राष्ट्रीय अध्यक्ष कांकेर की ओर रवाना होंगे. कांकेर में केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल सभा का आयोजन करेंगे.
पढ़ें- पूर्णचंद्र पाढ़ी ने बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर बोला हल्ला
क्या है NSUI की मांगें ?
• अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए.
• छत्तीसगढ़ में सीबीएसई और यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए.
• तीन काले कृषि कानूनों को वापस लिया जाए.
• छत्तीसगढ़ के संभागों में सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए.
• छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाए.