रायपुर: कांग्रेस के युवा संगठन के किसान आंदोलन के समर्थन में चलाई जा रही मुहिम 'एक रुपया, एक पैली धान, देकर बढ़ाए किसान का मान' का प्रथम चरण 9 जनवरी को खत्म हो गया है. इस मुहिम का अंतिम चरण 10 से 13 जनवरी तक चलेगा. छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के कार्यकर्ता अब गांव, घर और सभी वर्गों के लोगों से किसानों की मदद के लिए अपील करेंगे.
कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है-
- फ्लेक्स/बैनर, दानपेटी, झंडा, गाड़ी, पम्पलेट के साथ 'छेर-छेरा' स्वरूप घर-घर से दान एकत्रित किया जाएगा.
- कार्यक्रम को विधानसभा, नगर/ग्राम पंचायत, जनपद क्षेत्रों में प्रतिदिन पदयात्रा के रूप में किया जाएगा.
- 13 जनवरी 2021 तक सभी क्षेत्रों से एकत्रित धान और राशि को जिला मुख्यालय (कांग्रेस भवन) में एकत्रित करना है.
- 14 जनवरी 2021 को जिला मुख्यालय से एकत्रित धान और राशि, राजधानी रायपुर लाई जाएगी.
- 15 जनवरी 2021 को राजधानी रायपुर में प्रेस-वार्ता कर एकत्रित धान और राशि के वाहन को आंदोलन स्थल दिल्ली के लिए हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.