ETV Bharat / state

NSUI ने बढ़ाई किसानों के समर्थन में चलाई जा रही मुहिम की समय सीमा

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:07 AM IST

NSUI ने किसानों के समर्थन में चलाई जा रही मुहिम 'एक रुपए, एक पैली धान, देकर बढ़ाए किसानों का मान' की समय सीमा बढ़ा दी है.

NSUI campaign
NSUI की मुहिम

रायपुर: कांग्रेस के युवा संगठन के किसान आंदोलन के समर्थन में चलाई जा रही मुहिम 'एक रुपया, एक पैली धान, देकर बढ़ाए किसान का मान' का प्रथम चरण 9 जनवरी को खत्म हो गया है. इस मुहिम का अंतिम चरण 10 से 13 जनवरी तक चलेगा. छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के कार्यकर्ता अब गांव, घर और सभी वर्गों के लोगों से किसानों की मदद के लिए अपील करेंगे.

कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है-

  • फ्लेक्स/बैनर, दानपेटी, झंडा, गाड़ी, पम्पलेट के साथ 'छेर-छेरा' स्वरूप घर-घर से दान एकत्रित किया जाएगा.
  • कार्यक्रम को विधानसभा, नगर/ग्राम पंचायत, जनपद क्षेत्रों में प्रतिदिन पदयात्रा के रूप में किया जाएगा.
  • 13 जनवरी 2021 तक सभी क्षेत्रों से एकत्रित धान और राशि को जिला मुख्यालय (कांग्रेस भवन) में एकत्रित करना है.
  • 14 जनवरी 2021 को जिला मुख्यालय से एकत्रित धान और राशि, राजधानी रायपुर लाई जाएगी.
  • 15 जनवरी 2021 को राजधानी रायपुर में प्रेस-वार्ता कर एकत्रित धान और राशि के वाहन को आंदोलन स्थल दिल्ली के लिए हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.

रायपुर: कांग्रेस के युवा संगठन के किसान आंदोलन के समर्थन में चलाई जा रही मुहिम 'एक रुपया, एक पैली धान, देकर बढ़ाए किसान का मान' का प्रथम चरण 9 जनवरी को खत्म हो गया है. इस मुहिम का अंतिम चरण 10 से 13 जनवरी तक चलेगा. छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के कार्यकर्ता अब गांव, घर और सभी वर्गों के लोगों से किसानों की मदद के लिए अपील करेंगे.

कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है-

  • फ्लेक्स/बैनर, दानपेटी, झंडा, गाड़ी, पम्पलेट के साथ 'छेर-छेरा' स्वरूप घर-घर से दान एकत्रित किया जाएगा.
  • कार्यक्रम को विधानसभा, नगर/ग्राम पंचायत, जनपद क्षेत्रों में प्रतिदिन पदयात्रा के रूप में किया जाएगा.
  • 13 जनवरी 2021 तक सभी क्षेत्रों से एकत्रित धान और राशि को जिला मुख्यालय (कांग्रेस भवन) में एकत्रित करना है.
  • 14 जनवरी 2021 को जिला मुख्यालय से एकत्रित धान और राशि, राजधानी रायपुर लाई जाएगी.
  • 15 जनवरी 2021 को राजधानी रायपुर में प्रेस-वार्ता कर एकत्रित धान और राशि के वाहन को आंदोलन स्थल दिल्ली के लिए हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.