रायपुर : छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के गठन की अधिसूचना जारी हो गई है. राजपत्र में गौरेला-पेंड्रा और मरवाही जिले का प्रकाशन कर दिया गया है.
राजपत्र में प्रकाशन के बाद 10 फरवरी से प्रदेश का ये 28वां जिला छत्तीसगढ़ के मानचित्र में अंकित हो जाएगा. पेंड्रा रोड, मरवाही और गौरेला तहसील को बिलासपुर से अलग कर जिला बनाया गया है.
इस जिले के उत्तर में कोरिया जिले का मनेन्द्रगढ़, दक्षिण में बिलासपुर की कोटा तहसील, पूर्व में कोरबा का कटघोरा और पश्चिम में मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की दो तहसीलें हैं.