रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड के मामले में SIT ने मंतूराम पवार को नोटिस भेजा है. नोटिस के मुताबिक मंतूराम को 3 दिसंबर को वॉइस सैंपल देने लिए SIT में उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
![notice issued to manturam pawar in antagarh tapekaand by sit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-manturamkonotice-av-7204363_02122019181710_0212f_1575290830_241.jpg)
क्या था मामला
- बता दें कि 2012 में अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस उम्मीदवार रहे मंतूराम ने नाम अपना वापस ले लिया था.
- इसमें सात करोड़ की डील का एक ऑडियो सामने आया था, जिसकी जांच SIT कर रही है.
- अंतागढ़ टेपकांड में मंतूराम पवार, पुनीत गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी उनके पुत्र अमित जोगी और पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर आरोप लगे थे.
- इस प्रकरण में सभी आरोपियों ने पूर्व में SIT को वॉइस सैंपल देने से इंकार कर दिया था. हालांकि बाद में मंतूराम पवार इसके लिए तैयार हो गए. साथ ही उन्होंने पुनीत गुप्ता, अजीत जोगी, अमित जोगी को भी वॉयस सैंपल देने के लिए आग्रह किया था.