रायपुर: नगर निगम रायपुर के जल कार्य विभाग के मुख्य अभियन्ता आरके चौबे ने बताया कि अमृत मिशन योजना के तहत 150 एमएलडी सागर इंटेकवेल में 2 नए पैनल की स्थापना की जानी है, साथ ही मोटर क्रमांक 4 के मेन हेडर में कनेक्शन का काम और 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट के क्लीयर वॉटर पंप का काम भी किया जाना है. पुरानी मोटर क्रमांक 5 को डिस्मेंटल कर नया मोटर पंप लगाना है. इसके चलते आज शहर की 23 टंकियों से शाम को वॉटर सप्लाई नहीं की जाएगी.
पढे़ं-झीरम जांच : बीजेपी-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
जल कार्य विभाग के अभियन्ता आरके चौबे ने बताया कि इस परेशानी से निजात पाने के लिए गर्मी के मौसम में फिल्टर प्लांट के 150 एमएलडी प्लांट के शुद्ध जल संयंत्र में सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर का फिल्ट्रेशन किया जाएगा. साथ ही जनरल मेंटेनेंस ब्रिज क्रमांक 2 में मेजर रिपेयर और प्लांट के सभी यूनिट्स समेत अशुद्ध जलवाहिनियों के एयर वॉल्व और बाकी वॉल्व की जांच और मरम्मत का कार्य किया जाना है, ताकि शहर में पेयजल की समस्या ना रहे.
इन टंकियों से प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
भाटागांव, चंगोराभाटा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरेना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मोवा, मंडी, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी. इन क्षेत्रों में शनिवार सुबह पानी आने के बाद शाम को पानी नहीं आएगा. काम होने के बाद रविवार से वॉटर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.