रायपुर: बिरगांव नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. बिरगांव नगर निगम ने वार्डों से कचरा कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा खरीदा गया था, जो अब बाहर पड़े धूल खा रही है. महीनों के ई-रिक्शा निगम कार्यालय के बाहर खड़ी है. इन ई-रिक्शा से एक दिन भी कचरा कलेक्शन का काम नहीं किया गया है, जबकि नगर निगम ने इसके लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं.
स्वच्छ भारत के तहत नगर निगम डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा खरीदा था, लेकिन पैसे खर्च करने के बाद नगर निगम ने एक दिन भी इन रिक्शों से काम नहीं लिया. कार्यालय परिसर के बाहर ही ब्रांड न्यू 37 ई-रिक्शा खुले में धूल खा रही है. कार्यालय परिसर के बाह रखे-रखे कई ई-रिक्शा के हैंडल में जंग लग गई है और कई के टायर पंचर हो गए हैं. धूल की परत जमने से इसके पेंट भी अब छूटने लगे हैं.
रायपुर: 10 नगर निगम में पानी की सप्लाई होगी बाधित, पाइप लाइन लीकेज की मरम्मत का होगा कार्य
बैटरी हो सकती है खराब
लंबे समय से इस्तेमाल नहीं होने के चलते ई-रिक्शा के खराब होने की आशंका है. ई-रिक्शा बैटरी से चलती है. ऐसे में लंबे समय तक इसका उपयोग नहीं होने से बैटरी खराब होने की आशंका है. बिरगांव नगर निगम के वर्तमान परिषद का कार्यकाल पूरा हो चुका है और आगामी दिनों में बिरगांव नगर निगम में चुनाव होने वाले हैं. इस मामले पर महापौर और नेता प्रतिपक्ष का कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है. लंबे समय से ई रिक्शा के खड़े होने और इस्तेमाल नहीं होने को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है.