रायपुर : कांग्रेस सरकार के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत मंत्री, विधायक और पदाधिकारी भी मौजूद रहे, लेकिन इस सेलिब्रेशन को सेलिब्रेट करने के लिए सभी कार्यकर्ता ही नहीं पहुंचे और वहां पड़ी कुर्सिंयां खाली पड़ी रहीं.
दरअसल, कांग्रेस की ओर से कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में 1 साल का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बहुत कम कार्यकर्ता पहुंचे. जिस कारण कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. इस आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने पहुंचे थे. यहां पड़ी खाली कुर्सियां इस जश्न को फीका करती नजर आ रही थीं.
पढ़ें : CAA विरोध : जामिया हिंसा मामले में छह आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भाषण में इस बात का जिक्र तो जरूर किया कि नगरीय निकाय चुनाव की वजह से बहुत से लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस भवन में चंद कुर्सियां ही लगाई गई थी, उसके बावजूद ज्यादातर कुर्सियां खाली रहीं.