रायपुर: यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बधुवार को रायपुर दौरे पर थे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा और सीएए को लेकर कहा कि 'यह विरोध सीएए को लेकर नहीं है बल्कि यह विरोध धारा 370 क्यों हटा, तीन तलाक क्यों खत्म किया गया उसका विरोध है'.
सीएए को वेलकम बैक के रूप में परिवर्तित किया गया है पूरे देश में उसे लाया गया है. गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता दिया जाना चाहिए जिसका विरोध कांग्रेस कर रही है, लेकिन इसका कोई औचित्य नहीं है. कांग्रेस का कहना है कि 'सीएए के माध्यम से लोगों से नागरिकता छीनी जा रही है लेकिन सरकार ने स्पष्ट किया है किसी भी माध्यम से लोगों की नागरिकता छीनी नहीं बल्कि उन्हें दी जा रही है'. देश का विभाजन अगर नहीं होता तो यह कानून लाने की कोई आवश्यकता नहीं होती.
गरीबों का हो रहा है कल्याण
उन्होंने इस मौके पर कहा कि '1947 में विभाजन के समय पाकिस्तान में 30% हिंदू थे वहां आज 3% हिंदू बचे हैं, बांग्लादेश में आज सिर्फ 7% हिंदू बचे हैं और अगर देश का विभाजन नहीं होता तो नागरिकता संशोधन अधिनियम लाने की आवश्यकता ही नहीं होती'.