रायपुर: विशेष शाखा में पदस्थ 19 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर बना दिया गया है. आईजी इंटेलिजेंस डॉक्टर आनंद छाबड़ा ने आदेश जारी किया है. सभी सब इंस्पेक्टर को योग्यता के आधार पर प्रमोशन (Promotion to Sub Inspector on merit) दिया गया है. इसमें बिलासपुर विशेष शाखा में पदस्थ विकास उपाध्याय को योग्यता के आधार पर इंस्पेक्टर बनाया गया है.
इन्हें मिला प्रमोशन
- पारसनाथ सिंह विशेष शाखा रायपुर को विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर भेजा गया है.
- अरुण कुमार राय विशेष शाखा राजनांदगांव
- महेश्वर साहू रेडियो विशेष शाखा रायपुर को विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.
- शेखर साहू विशेष शाखा रायगढ़ को विशेष शाखा महासमुंद भेजा गया है.
- सत्यार्थ कुमार शर्मा विशेष शाखा बस्तर को विशेष शाखा राजनांदगांव भेजा गया है.
- विकास उपाध्याय विशेष शाखा बिलासपुर भेजा गया है.
- गजराज सिंह ठाकुर विशेष शाखा भिलाई को विशेष शाखा बेमेतरा भेजा गया है.
- राकेश कुमार भट्ट विशेष शाखा रायपुर
- संजय कुमार कश्यप विशेष शाखा मुंगेली
- हेमंत पाराशर विशेष शाखा जांजगीर
- अंशुमान सिंह राजपूत को विशेष शाखा सरगुजा को विशेष शाखा जांजगीर-चांपा भेजा गया.
- सुधीर सिंह विशेष शाखा धमतरी
- रविंद्र सिंह छतरी विशेष शाखा कबीरधाम
- राकेश कुमार गौतम विशेष शाखा बिलासपुर को विशेष शाखा धमतरी भेजा गया.
- वसीम बारी कुरेशी रेडियो विशेष शाखा को रायपुर विशेष शाखा भेजा गया.
- बलराम श्याम विशेष शाखा भिलाई को विशेष शाखा बालोद भेजा गया.
- शिव कुमार चंद्रा विशेष शाखा कोरबा
- रोहित कुमार साहू विशेष शाखा रायपुर को विशेष शाखा गरियाबंद भेजा गया.
- अमित रोशन विशेष शाखा को पुलिस मुख्यालय रायपुर भेजा गया.