रायपुर : झीरम घाटी हमले में शामिल नक्सलियों पर NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने इनाम घोषित किया है. एजेंसी ने वारदात को अंजाम देने वाले नक्सलियों की सूचना देने वाले को 7 लाख रुपए का इनाम देने का एलान किया है.
दरअसल, 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान नक्सलियों ने झीरम घाटी में हमला कर दिया था. इस नरसंहार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित कुल 31 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
हमले के बाद इसकी जांच की जिम्मेदारी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंपी गई थी, जिसके बाद से ही एजेंसी इसकी जांच कर रही है.