ETV Bharat / state

झीरम हत्याकांड में शामिल 19 नक्सलियों पर NIA ने की इनाम की घोषणा - NIA announces reward On Naxalites of Jheeram

NIA announces reward On Naxalites of Jheeram झीरम घाटी हत्याकांड में एनआईए जांच दल ने बड़ा फैसला लिया है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले 19 नक्सलियों के सिर पर रखा गया 50 लाख का इनाम. जो इन खूंखार नक्सलियों की सूचना देगा उसे 50 लाख रुपये दिए जाएंगे reward On Naxalites of Jheeram Naxalite attack

NIA announces reward 50 lakh on 19 Naxalites
19 नक्सलियों पर 50 लाख का NIA ने रखा इनाम
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2023, 8:56 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 9:06 PM IST

रायपुर: झीरम घाटी हत्याकांड को अंजाम देने वाले 19 नक्सलियों के खिलाफ NIA की टीम ने शिकंजा कस दिया है. एनआईए की टीम ने कांग्रेस नेताओं की हत्या में शामिल 19 नक्सलियों के सिर पर 50 लाख का इनाम रखा है. एनआईए की टीम ने वांटेड नक्सलियों की लिस्ट भी जारी की है. एनाआईए की तरफ से जारी की गई दूसरी लिस्ट में 19 माओवादियों के नाम शामिल हैं. इसके पहले जो लिस्ट जारी हुई थी उसमें 21 नक्सलियों के नाम शामिल थे. टीम ने जो नक्सलियों की लिस्ट जारी कि है उसमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के नक्सली भी शामिल हैं.

NIA की लिस्ट में 19 वांटेड नक्सली शामिल: एनआईए की दूसरी लिस्ट में 19 माओवादियों के नाम शामिल हैं. जिन 19 माओवादियों के नाम शामिल हैं उसमें कुख्यात नक्सली रमेश उर्फ कुम्मा दादा और गणेश उर्फ राजेश तिवारी भी शामिल है. दोनों हार्डकोर नक्सलियों पर टीम ने सात सात लाख का इनाम रखा है. चार नक्सलियों पर पांच पांच लाख का इनाम है जबकि तीन नक्सलियों पर ढाई ढाई लाख का इनाम एनआईए ने रखा है. बाकी के जितने नक्सली हैं उनपर 50 - 50 हजार का इनाम रखा गया है. सभी 19 नक्सलियों की जानकारी देने वाले को एनआईए की टीम इनाम की राशि देगी, पकड़वाने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा. माओवादियों की जो पहली लिस्ट एनआईए ने जारी की थी उसमें 21 नक्सलियों पर 1 करोड़ 25 लाख का इनाम रखा गया था.

25 मई 2013 को हुआ था झीरम कांड: 25 मई साल 2013 को कांग्रेस पार्टी ने परिवर्तन रैली झीरम घाटी से होकर गुजर रही थी. पहले से झीरम घाटी में घात लगाए नक्सलियों ने कांग्रेस की रैली पर हमला कर दिया था. नक्सलियों के हमले में कांग्रेस का पूरा शीर्ष नेतृत्व खत्म हो गया था. उस वक्त कांग्रेस पार्टी ने वर्तमान बीजेपी सरकार पर सुपारी किलिंग कराने का इल्जाम लगाया था. झीरम घाटी हत्याकांड की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है.

8 साल से न्याय की आस में 'झीरम', कोरोना से नक्सलियों की मौत ने और उलझाया
झीरम नक्सल हमला: गवाही पूरी, आयोग जल्द पेश कर सकता है अपनी रिपोर्ट
झीरम घाटी हत्याकांड: 'NIA की जांच पूरी होने के बाद ही भूपेश सरकार करा सकती है SIT से जांच'

रायपुर: झीरम घाटी हत्याकांड को अंजाम देने वाले 19 नक्सलियों के खिलाफ NIA की टीम ने शिकंजा कस दिया है. एनआईए की टीम ने कांग्रेस नेताओं की हत्या में शामिल 19 नक्सलियों के सिर पर 50 लाख का इनाम रखा है. एनआईए की टीम ने वांटेड नक्सलियों की लिस्ट भी जारी की है. एनाआईए की तरफ से जारी की गई दूसरी लिस्ट में 19 माओवादियों के नाम शामिल हैं. इसके पहले जो लिस्ट जारी हुई थी उसमें 21 नक्सलियों के नाम शामिल थे. टीम ने जो नक्सलियों की लिस्ट जारी कि है उसमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के नक्सली भी शामिल हैं.

NIA की लिस्ट में 19 वांटेड नक्सली शामिल: एनआईए की दूसरी लिस्ट में 19 माओवादियों के नाम शामिल हैं. जिन 19 माओवादियों के नाम शामिल हैं उसमें कुख्यात नक्सली रमेश उर्फ कुम्मा दादा और गणेश उर्फ राजेश तिवारी भी शामिल है. दोनों हार्डकोर नक्सलियों पर टीम ने सात सात लाख का इनाम रखा है. चार नक्सलियों पर पांच पांच लाख का इनाम है जबकि तीन नक्सलियों पर ढाई ढाई लाख का इनाम एनआईए ने रखा है. बाकी के जितने नक्सली हैं उनपर 50 - 50 हजार का इनाम रखा गया है. सभी 19 नक्सलियों की जानकारी देने वाले को एनआईए की टीम इनाम की राशि देगी, पकड़वाने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा. माओवादियों की जो पहली लिस्ट एनआईए ने जारी की थी उसमें 21 नक्सलियों पर 1 करोड़ 25 लाख का इनाम रखा गया था.

25 मई 2013 को हुआ था झीरम कांड: 25 मई साल 2013 को कांग्रेस पार्टी ने परिवर्तन रैली झीरम घाटी से होकर गुजर रही थी. पहले से झीरम घाटी में घात लगाए नक्सलियों ने कांग्रेस की रैली पर हमला कर दिया था. नक्सलियों के हमले में कांग्रेस का पूरा शीर्ष नेतृत्व खत्म हो गया था. उस वक्त कांग्रेस पार्टी ने वर्तमान बीजेपी सरकार पर सुपारी किलिंग कराने का इल्जाम लगाया था. झीरम घाटी हत्याकांड की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है.

8 साल से न्याय की आस में 'झीरम', कोरोना से नक्सलियों की मौत ने और उलझाया
झीरम नक्सल हमला: गवाही पूरी, आयोग जल्द पेश कर सकता है अपनी रिपोर्ट
झीरम घाटी हत्याकांड: 'NIA की जांच पूरी होने के बाद ही भूपेश सरकार करा सकती है SIT से जांच'
Last Updated : Dec 23, 2023, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.