रायपुर: अंबिकापुर में हुए नवजातों की मृत्यु को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने सरकार की लापरवाही बताया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, हम लगातार यह कहते आए हैं कि, सरकार लापरवाह हो गई है और सभी नेता दिल्ली दौड़ में लगे हुए हैं जिसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता को उठाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: विधायक बृहस्पति से कोई नाराजगी नहीं, अपनी बात रखने का अधिकार सबको : प्रेमसाय सिंह
सरकार की लापरवाही की वजह से हॉस्पिटल में नवजातों की हो रही मृत्यु-कौशिक
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, अंबिकापुर में नवजातों की मृत्यु थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिस बात का हम लोग शुरू से आरोप लगा रहे हैं कि पूरी प्रशासन चरमरा गई है. अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं है. वहां लापरवाही के कारण मृत्यु हो रही है. इस बात की पुष्टि छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री शिव डहरिया ने स्वयं की है. उन्होंने कहा कि वहां तमाशा चल रहा है और जिस प्रकार से वहां पर अव्यवस्था का शिकार अस्पताल हो रहा है.
केवल वहीं नहीं पूरे प्रदेश में लगभग यही स्थिति है. चाहे हम सिम्स की बात करें, मेकाहारा में 40 परसेंट डिलीवरी प्रीमेच्योर हो रही है. आखिर इसका कारण क्या है जिस प्रकार से अंबिकापुर की घटना आई है. दिल को जला देने वाली है. परिवारों में लगातार आक्रोश है और इस बात को बोल रहे हैं कि लापरवाही हो रही है. आखिर प्रशासन नाम की कोई चीज है या नहीं, स्वास्थ्य विभाग है या नहीं. ऐसा लगता है कि सारे लोग दिल्ली दौड़ में लगे हुए हैं. इस कारण से आज अराजकता की स्थिति पूरे प्रदेश में निर्मित हो गई है. उसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता भुगत रही है.