रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसका असर विद्युत आयोग पर भी देखने को मिल रहा है. अब विद्युत आयोग 1 अप्रैल से अपनी नई दरें लागू नहीं कर सकेगा. यह जानकारी सचिव एसपी शुक्ला ने दी है.
राज्य की बिजली कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2020- 21 के लिए टैरिफ याचिकाएं दायर की है. यह याचिकाएं प्रक्रियाधीन हैं और इन याचिकाओं पर जन सुनवाई पूरी हो चुकी है. लेकिन राज्य में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए आगामी वर्ष 2020-21 के लिए नए टैरिफ आदेश जारी करना संभव नहीं हो पा रहा है.
विद्युत आयोग पर कोरोना का असर
सचिव एसपी शुक्ला ने कहा कि 'वितीय वर्ष 2019-20 के टैरिफ आदेश में ये उल्लेखित है कि वर्तमान टैरिफ अगले टैरिफ आदेश होने तक जारी रहेगा. उसी के अनुसार राज्य की बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं से वर्तमान दरों पर ही बिलिंग करेंगी.'