रायपुर: भोपाल हनीट्रैप मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. राजधानी के कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाकर करोड़ों रुपए वसूलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. कचना रेलवे क्रासिंग के पास सिविल वर्दी में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवती को 50 लाख रुपए की डिलिवरी देते हुए पकड़ा है.
मामले में महिला आरोपी, कारोबारी से करीब 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपए वसूल चुकी थी. इसके साथ ही आरोपियों ने कारोबारी की क्रेटा कार भी अपने कब्जे में कर ली है. पुलिस युवती के मंगेतर रिंकी शर्मा उर्फ रिंकू समेत गैंग में शामिल और चार लोगों की तलाश कर रही है.
आरोपी युवती के भोपाल और दिल्ली से तार जुड़े होने का मामला भी सामने आया है.