रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे धीरे घटती जा रही है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 1772 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 31 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.75 प्रतिशत है. रायपुर में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय 222 कोरोना एक्टिव मरीज है.
13 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित: बुधवार को छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में शनिवार को नारायणपुर से 01, कोरिया से 1, महासमुंद से 1, बालोद से 1, बिलासपुर से 01 और धमतरी से 1, राजनांदगांव से 2, रायपुर से 4, दंतेवाड़ा से 9, दुर्ग से 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं. इसके अलावा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. इस तरह पूरे प्रदेश में 31 नए कोरोना मरीजों का पता चला.
- 2000 के नोट बंद होने पर बोले सीएम बघेल, इसे कहते हैं थूककर चाटना
- Raja Rammohan Roy Jayanti : राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती, जानिए भारत के लिए योगदान
- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की देखी व्यवस्थाएं
कोरोना से आज एक मौत : कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. इसी तरह कोरोना से मौतों का संख्या भी कम हो रही है. शनिवार को रायपुर में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 14 हजार 186 है.
कोरोना से ठीक हुए मरीज: शनिवार को कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुआ. इसके आलावा 45 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. अब तक कोरोना से रिकवर पेशेंट की संख्या 11 लाख 73 हजार 082 है.