रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना को लेकर लोग धीरे धीरे लापरवाही बरतते जा रहे हैं. कुछ राज्यों में फिर एक बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उन राज्यों में नाइट कर्फ्यू के साथ ही लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. अब ऐसे में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना और भी अनिवार्य हो गया है, लेकिन राजधानी की सड़कों पर कई लोग बिना मास्क के बेखौफ होकर घूमते नजर आ रहे हैं. मास्क को लेकर पुलिस या फिर नगर निगम के तरफ से किसी तरह की कोई कार्रवाई अभी नहीं की जा रही है.
मास्क नहीं पहनने वालों ने दिए अपने तर्क
कोरोना संक्रमण को लेकर राजधानी के लोग कितने गंभीर और चिंतित हैं. इसको लेकर ETV भारत ने मास्क लगाने और मास्क नहीं लगाने वाल लोगों से बात की. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया है उन्होंने मास्क नहीं लगाने के पीछे कई कारण और तर्क बताएं हैं.
6 महीने और बरतनी होगी सावधानी
मास्क लगाने वाले लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ. हां इतना जरूर है की कोरोना कम जरूर हुआ. इसके टीके भी प्रदेश में आ चुके हैं. आने वाले 6 महीने तक और सावधानी बरतने की जरूरत बताई. साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लोगों से अपील भी की है.
रायपुर: ना मास्क, ना सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
लोग बरत रहे हैं लापरवाही
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बात करें तो फिर एक बार रायपुर, दुर्ग और राजनादगांव में केसेस बढ़े हैं. ऐसे में प्रदेश के लोगों को चाहिए कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे नियमों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचा जाए, लेकिन राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाके और बाजार में लोग बिना मास्क के ही सड़कों और दुकानों पर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. जो कहीं ना कहीं कोरोना की चपेट में आ सकते हैं.
सीएम भूपेश ने लोगों से सतर्क रहने के दिए निर्देश
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने मास्क को फिर से अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से 100 रुपए जुर्माना वसूलने के लिए पुलिस और नगर निगम को निर्देश दिए हैं. सीएम के आदेश के बाद यह नियम गुरुवार से ही लागू कर दिया गया है.
कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने सड़क पर अधिकारी, दी ये चेतावनी
मास्क नहीं लगाने वालों पर 100 रुपए जुर्माना
सीएम भूपेश ने कहा कि दिल्ली, मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को सतर्क रहने की सलाह दी है. एयरपोर्ट और राज्य की इंटर स्टेट सीमा खासकर महाराष्ट्र बॉर्डर पर टेस्टिंग को अनिवार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने मास्क नहीं लगाने वालों को 100 रुपए का जुर्माना सख्ती से वसूले जाने के निर्देश भी दिए.
नगर निगम और पुलिस कराएगी नियमों का पालन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी नगर निगम और पुलिस की होगी. जब हमने इस मामले में पुलिस से बात की तो उनका कहना था कि अभी तक वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कोई भी दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. आदेश के बाद नगर निगम की टीम के साथ पुलिस भी अपना सहयोग देगी. हालांकि इन सबके बीच पुलिस भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील कर रही है.