ETV Bharat / state

रायपुर: ना मास्क, ना सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां - कोरोना अपडेट

बीते दिनों छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में कोरोना के केस लगातार बढ़े हैं. जिससे छत्तीसगढ़ में कोरोना खतरा बढ़ गया है. वहीं रायपुर में कोरोना प्रति जनता लापरवाह नजर आ रही हैं. बाजार में ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं.

negligence of people regarding corona
कोरोना के प्रति लापरवाह हुए लोग
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 8:28 PM IST

रायपुर: नये साल के शुरू में छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम होते हुए नजर आये. जनवरी के बाद फरवरी में भी कोरोना के आंकड़े पहले के मुकाबले काफी कम है. छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. हालांकि, दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण केस दोबारा बढ़ते नजर जा रहे हैं. हालात ये है कि पड़ोसी राज्यों के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है. बावजूद इसके छत्तीसगढ़ में लोग अभी भी लापरवाह है और बाजारों में बिना मास्क लगाये घूम रहे हैं. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. मॉल्स और दुकानों में अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सैनिटाइजेशन और मास्क की भी व्यवस्था दिखाई दी.

कोरोना के प्रति लापरवाह हुए लोग

दुकानदार पवन जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में जागरूकता नजर नहीं आ रही है. लॉकडाउन के दौरान और लॉकडाउन के बाद लोग जितनी सावधानी बरत रहे थे, उतनी सावधानी अब नहीं बरत रहे हैं. वैक्सीन आने के बाद लोग और निडर हो गए हैं. दुकानों में अभी भी लोग मास्क लगा रहे हैं, लेकिन बाजारों में अभी भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. पुलिस भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के केस

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

कैलाश कश्यप ने बताया कि बाजार में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. यह बहुत खतरनाक है. दूसरे राज्यों में लापरवाही के चलते ही कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. लोगों को समझना चाहिए कि खतरा अभी टला नहीं है. सभी सावधानी पूर्वक रहने की जरूरत है. कौशल्या कश्यप ने बताया कि बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है.

रायपुर: नये साल के शुरू में छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम होते हुए नजर आये. जनवरी के बाद फरवरी में भी कोरोना के आंकड़े पहले के मुकाबले काफी कम है. छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. हालांकि, दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण केस दोबारा बढ़ते नजर जा रहे हैं. हालात ये है कि पड़ोसी राज्यों के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है. बावजूद इसके छत्तीसगढ़ में लोग अभी भी लापरवाह है और बाजारों में बिना मास्क लगाये घूम रहे हैं. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. मॉल्स और दुकानों में अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सैनिटाइजेशन और मास्क की भी व्यवस्था दिखाई दी.

कोरोना के प्रति लापरवाह हुए लोग

दुकानदार पवन जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में जागरूकता नजर नहीं आ रही है. लॉकडाउन के दौरान और लॉकडाउन के बाद लोग जितनी सावधानी बरत रहे थे, उतनी सावधानी अब नहीं बरत रहे हैं. वैक्सीन आने के बाद लोग और निडर हो गए हैं. दुकानों में अभी भी लोग मास्क लगा रहे हैं, लेकिन बाजारों में अभी भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. पुलिस भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के केस

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

कैलाश कश्यप ने बताया कि बाजार में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. यह बहुत खतरनाक है. दूसरे राज्यों में लापरवाही के चलते ही कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. लोगों को समझना चाहिए कि खतरा अभी टला नहीं है. सभी सावधानी पूर्वक रहने की जरूरत है. कौशल्या कश्यप ने बताया कि बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.