रायपुर: JEE परीक्षा के बाद NEET की परीक्षा आज रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई है. नीट की परीक्षा के लिए रायपुर में 33 सेंटर बनाए गए हैं. इन 33 सेंटरों में 12 हजार 500 से ज्यादा स्टूडेंट परीक्षा देने शामिल होंगे. बता दें कि NEET परीक्षा के जरिए ही देश के प्रमुख एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश दिया जाता है.
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा परीक्षा के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई है. जिनमें परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं. इसके साथ ही इनविजीलेटर को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका बांटते समय हाथों को अच्छी तरह सैनिटाइजर करना अनिवार्य होगा. स्टूडेंट्स को कोरोनावायरस का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर सेंटर पर देना होगा.
जिला प्रशासन द्वारा स्टूडेंट के लिए की गई बस की व्यवस्था
कोरोना के चलते जिला प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने के लिए निशुल्क बस की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए कुल 21 बसें लगाई गई हैं. एग्जाम सेंटर तक जाने के लिए बसों को अलग-अलग रूट के लिए निर्धारित किया गया है. सभी बसें सुबह 11:00 बजे से घड़ी चौक स्थित कलेक्ट्रेट परिसर से अलग-अलग सेंटर्स के लिए रवाना होगी. इस बार लगभग सारे एग्जाम सेंटर को शहर के बाहर मनाया गया है ताकि कोरोना का किसी भी तरह से इफेक्ट ना हो.
1:30 बजे के बाद एंट्री बंद कर दी जाएगी
परीक्षा सेंटर में सुबह 11 बजे से परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो जाएगी. वही 1:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. रायपुर के अलावा बिलासपुर और भिलाई में भी एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं