ETV Bharat / state

नक्सल लीडर रमन्ना की मौत: सूत्र - नक्सलियों के बड़े लिडर रमन्ना की मौत

सूत्रों के मुताबिक नक्सल कमांडर रमन्ना का हार्ट फेल होने से मौत हो गई है.

naxal leader ramanna died
नक्सलियों के बड़े लिडर रमन्ना की मौत
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:05 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 7:22 AM IST

सुकमा : नक्सली कमांडर रमन्ना की मौत की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक नक्सल कमांडर रमन्ना का हार्ट फेल होने से मौत हुई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक रमन्ना की मौत की पुष्टि नहीं की है. लंबे समय से रमन्ना की लोकेशन भी खुफिया विभाग को नहीं मिली है.

कौन था रमन्ना ?
रावुला श्रीनिवास उर्फ रमन्ना माओवादियों की सेंट्रल कमेटी मेम्बर और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव था. ताड़मेटला, चिंगावराम, रानीबोदली समेत बस्तर की दर्जनों बड़ी घटनाएं रमन्ना की लीडरशिप में घटी है. उस वक्त रमन्ना दक्षिण बस्तर का बड़ा नक्सली लीडर माना जाता था. इस दौरान मिली सफलताओं को देखते हुए रमन्ना को सेंट्रल कमेटी का मेम्बर बनाया गया.

2 करोड़ का इनामी है रमन्ना

रमन्ना मूलतः तेलंगाना राज्य के सिद्दिपेट जिले का रहने वाला है. झीरमकांड के मास्टरमाइंड में भी रमन्ना का नाम था. रमन्ना पर दो करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्यों में सक्रिय रहा है. इन राज्यों नें रमन्ना आतंक का पर्याय बन चुका था.

सुकमा : नक्सली कमांडर रमन्ना की मौत की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक नक्सल कमांडर रमन्ना का हार्ट फेल होने से मौत हुई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक रमन्ना की मौत की पुष्टि नहीं की है. लंबे समय से रमन्ना की लोकेशन भी खुफिया विभाग को नहीं मिली है.

कौन था रमन्ना ?
रावुला श्रीनिवास उर्फ रमन्ना माओवादियों की सेंट्रल कमेटी मेम्बर और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव था. ताड़मेटला, चिंगावराम, रानीबोदली समेत बस्तर की दर्जनों बड़ी घटनाएं रमन्ना की लीडरशिप में घटी है. उस वक्त रमन्ना दक्षिण बस्तर का बड़ा नक्सली लीडर माना जाता था. इस दौरान मिली सफलताओं को देखते हुए रमन्ना को सेंट्रल कमेटी का मेम्बर बनाया गया.

2 करोड़ का इनामी है रमन्ना

रमन्ना मूलतः तेलंगाना राज्य के सिद्दिपेट जिले का रहने वाला है. झीरमकांड के मास्टरमाइंड में भी रमन्ना का नाम था. रमन्ना पर दो करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्यों में सक्रिय रहा है. इन राज्यों नें रमन्ना आतंक का पर्याय बन चुका था.

Intro:Body:

naxal leader ramanna died 


Conclusion:
Last Updated : Dec 9, 2019, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.