ETV Bharat / state

Navratri 2023 : इस वाहन की सवारी करके नवरात्रि में आएंगी मां दुर्गा ,जानिए कैसा रहेगी ग्रहों की चाल ?

Navratri 2023 छत्तीसगढ़ में नवरात्रि की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. माता के मंदिरों को रंगरोगन करने का काम अंतिम चरणों में हैं.हर साल की तरह इस साल भी माता दुर्गा किसी नए वाहन पर सवार होकर आएंगी.ऐसी मान्यता है कि माता का वाहन ही आने वाले अगले वर्ष से जुड़े कई संकेत देता है.आईए जानते हैं कि माता इस बार किस वाहन की सवारी करके भक्तों को दर्शन देने आ रही हैं.

Navratri 2023
इस वाहन की सवारी करके नवरात्रि में आएंगी मां दुर्गा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2023, 8:47 AM IST

इस वाहन की सवारी करके नवरात्रि में आएंगी मां दुर्गा

रायपुर : इस बार पूरा देश एक बार फिर नवरात्रि के समय माता के आगमन की तैयारी करेगा.15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि इन नौ दिनों में माता धरती पर विराजती हैं.यही वजह है कि देश का ऐसा कोई भी कोना नहीं है जहां माता के मंदिरों में भीड़ ना उमड़ती हो. हर साल की तरह इस बार भी माता नए वाहन पर सवार होकर आ रही हैं.माता के वाहन पर सवार होने पर अनेक ग्रह अपनी चाल भी बदलते हैं.जिसका असर हमारी राशि और भविष्यफल पर भी पड़ता है.आईए जानते हैं इस बार माता कौन से वाहन पर सवारी करके भक्तों को दर्शन देने वाली हैं.

किस वाहन में सवार होकर आएंगी माता दुर्गा ? : 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्र का पावन पर्व मनाया जाएगा. हर बार लोगों के मन मे यह जानने की उत्सुकता रहती है कि मां दुर्गा का वाहन क्या होगा. इस शारदीय नवरात्रि में दुर्गा मां अपने वाहन सिंह पर नहीं बल्कि गज पर सवार होकर आएंगी. ऐसा माना जाता है कि मां दुर्गा जब भी गज की सवारी करती हैं तो आने वाले साल में सर्वाधिक वर्षा होती है.ऐसा इसलिए भी सच लगता है क्योंकि अभी तक छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं थमी है.प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है.

किस सवारी का क्या होता है संकेत ? : मां दुर्गा जब हाथी पर सवार होकर आती हैं, तो अधिक वर्षा होती है. घोड़े पर सवार होकर मां दुर्गा आती हैं, तो युद्ध के हालात पैदा होने के संकेत मिलते हैं. नौका की सवारी करने माता दुर्गा को सर्व सिद्धिदायक माना गया है. वहीं डोली पर सवार होकर आने से महामारी के आने के संकेत मिलते हैं. इस तरह से मां दुर्गा की हर सवारी से कोई ना कोई शुभ फल, प्राकृतिक आपदा, युद्ध, महामारी के संकेत मिलते हैं.

''मां दुर्गा की सवारी नवरात्रि का आरंभ अगर सोमवार या रविवार के दिन से होता है, तो मां दुर्गा का वाहन हाथी होता है. अगर नवरात्रि शनिवार या मंगलवार से शुरू होती है तो माता रानी घोड़े में सवार होकर आती है. गुरुवार या शुक्रवार से नवरात्रि की शुरुआत होने पर मां का आगमन डोली पर होता है. वहीं बुधवार से अगर नवरात्रि शुरू होती है, तो मां का वाहन नौका होता है.'' पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य

रायपुर के महामाया और काली मंदिर में नवरात्रि की तैयारियां शुरु
डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी मंदिर में जुटेगी भारी भीड़,जानिए क्या हैं इंतजाम ?
जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्यफल और साप्ताहिक ग्रहों की चाल ?



इस बार नवरात्रि में किस तिथि को कौन सा दिन :

  • 15 अक्टूबर नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी.
  • 16 अक्टूबर नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी .
  • 17 अक्टूबर तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की में पूजा होगी .
  • 18 अक्टूबर चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होगी .
  • 19 अक्टूबर पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा होगी .
  • 20 अक्टूबर छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा होगी .
  • 21 अक्टूबर सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होगी .
  • 22 अक्टूबर आठवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी .
  • 23 अक्टूबर नवमे दिन मां महागौरी की पूजा होगी.

इस वाहन की सवारी करके नवरात्रि में आएंगी मां दुर्गा

रायपुर : इस बार पूरा देश एक बार फिर नवरात्रि के समय माता के आगमन की तैयारी करेगा.15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि इन नौ दिनों में माता धरती पर विराजती हैं.यही वजह है कि देश का ऐसा कोई भी कोना नहीं है जहां माता के मंदिरों में भीड़ ना उमड़ती हो. हर साल की तरह इस बार भी माता नए वाहन पर सवार होकर आ रही हैं.माता के वाहन पर सवार होने पर अनेक ग्रह अपनी चाल भी बदलते हैं.जिसका असर हमारी राशि और भविष्यफल पर भी पड़ता है.आईए जानते हैं इस बार माता कौन से वाहन पर सवारी करके भक्तों को दर्शन देने वाली हैं.

किस वाहन में सवार होकर आएंगी माता दुर्गा ? : 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्र का पावन पर्व मनाया जाएगा. हर बार लोगों के मन मे यह जानने की उत्सुकता रहती है कि मां दुर्गा का वाहन क्या होगा. इस शारदीय नवरात्रि में दुर्गा मां अपने वाहन सिंह पर नहीं बल्कि गज पर सवार होकर आएंगी. ऐसा माना जाता है कि मां दुर्गा जब भी गज की सवारी करती हैं तो आने वाले साल में सर्वाधिक वर्षा होती है.ऐसा इसलिए भी सच लगता है क्योंकि अभी तक छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं थमी है.प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है.

किस सवारी का क्या होता है संकेत ? : मां दुर्गा जब हाथी पर सवार होकर आती हैं, तो अधिक वर्षा होती है. घोड़े पर सवार होकर मां दुर्गा आती हैं, तो युद्ध के हालात पैदा होने के संकेत मिलते हैं. नौका की सवारी करने माता दुर्गा को सर्व सिद्धिदायक माना गया है. वहीं डोली पर सवार होकर आने से महामारी के आने के संकेत मिलते हैं. इस तरह से मां दुर्गा की हर सवारी से कोई ना कोई शुभ फल, प्राकृतिक आपदा, युद्ध, महामारी के संकेत मिलते हैं.

''मां दुर्गा की सवारी नवरात्रि का आरंभ अगर सोमवार या रविवार के दिन से होता है, तो मां दुर्गा का वाहन हाथी होता है. अगर नवरात्रि शनिवार या मंगलवार से शुरू होती है तो माता रानी घोड़े में सवार होकर आती है. गुरुवार या शुक्रवार से नवरात्रि की शुरुआत होने पर मां का आगमन डोली पर होता है. वहीं बुधवार से अगर नवरात्रि शुरू होती है, तो मां का वाहन नौका होता है.'' पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य

रायपुर के महामाया और काली मंदिर में नवरात्रि की तैयारियां शुरु
डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी मंदिर में जुटेगी भारी भीड़,जानिए क्या हैं इंतजाम ?
जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्यफल और साप्ताहिक ग्रहों की चाल ?



इस बार नवरात्रि में किस तिथि को कौन सा दिन :

  • 15 अक्टूबर नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी.
  • 16 अक्टूबर नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी .
  • 17 अक्टूबर तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की में पूजा होगी .
  • 18 अक्टूबर चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होगी .
  • 19 अक्टूबर पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा होगी .
  • 20 अक्टूबर छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा होगी .
  • 21 अक्टूबर सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होगी .
  • 22 अक्टूबर आठवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी .
  • 23 अक्टूबर नवमे दिन मां महागौरी की पूजा होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.