रायपुर: पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम है. शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों तक माता दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है. नवरात्रि के 9 दिनों तक माता रानी अपने भक्तों के बीच में होती है. इसलिए माता रानी को प्रसन्न करने के लिए जातक कई तरह के उपाय करते हैं. इन नौ दिनों में देवी मां के मंत्रों का जाप करने और पूरे भक्ति भाव से पूजन करने पर का विधान है. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के इन नौ दिनों तक माता रानी के मंत्रों का जाप करने से जातक के कष्ट और दुख दूर होते हैं.
सभी मनोकामनाओं के लिए अलग अलग मंत्र: शास्त्रों में बताया गया है कि नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करने से जातक के कष्ट और दुख दूर होते हैं. शास्त्रों में जातकों की अलग-अलग कामनाओं के लिए अलग-अलग मंत्र दिये गए हैं. दुर्गा सप्तशती में अलग अलग मनोकामनाओं के लिए दुर्गा मां के 700 मंत्र हैं. ऐसे में नवरात्रि के इन नौ दिनों में इन मंत्रों की नियमानुसार पाठ करना
"जातक के लिए 700 मंत्रों का जाप करना संभव नहीं है. नवरात्रि के दौरान इन मंत्रों का जाप रात्रि के समय करना होता है. अलग-अलग चीजों के लिए 5, 7, 9, 11 इस तरह मालाओं की जाप करनी होती है." - पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी, ज्योतिष एवं वास्तुविद
सभी भक्त अपनी अलग अलग मनोकामनाओं के लिए इन मंत्रों का जप करें:
1. जीवनसाथी पाने के लिए मंत्र: अगर आप अपने जीवन में अच्छा जीवन साथी पाना चाहते हैं, तो आप पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ नवरात्रि में माता रानी के इस सिद्ध मंत्र का जाप करें.
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम्।
तारिणींदुर्गसं सारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥
2. शक्तिशाली बनने के लिए मंत्र: अगर आप अपने जीवन में शक्तिशाली बनाना चाहते हैं, तो आपको पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए नवरात्रि में इस मंत्र का जाप करना होगा.
सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्तिभूते सनातनि।
गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोह्यस्तु ते।।
3. जीवन में दुखों से मुक्ति पाने के लिए मंत्र: अगर आप अपने जीवन में दुखों और कष्टों को दूर कर खुशियां पाना चाहते हैं, तो आपको पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ नवरात्रि में इन मंत्रों का जप करना चाहिए.
प्रणतानां प्रसीद त्वं देवि विश्वार्तिहारिणि।
त्रैलोक्यवासिनामीडये लोकानां वरदा भव।।
4. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के मंत्र: अगर आप अपने जीवन में हमेशा आर्थिक परेशानियों, धन के आवक और बाधाओं से घिरे रहते हैं, तो यह मंत्र अपके लिए बेहद लाभदायक हो सकता है. आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो नवरात्रि में पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ माता के इस सिद्ध मंत्र का जाप करें.
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः।
सवर्स्धः स्मृता मतिमतीव शुभाम् ददासि।।
5. संतान सुख पाने के लिए मंत्र: अगर आप अपने जीवन में संतान सुख पाना चाहते हैं, तो नवरात्रि में पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा के इस मंत्र का जप करें.
सर्वाबाधा वि निर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय:॥
6. बाधाओं और समस्या निवारण के मंत्र: अगर आपके जीवन में कई तरह की समस्या आ रही है, तो पूरी श्रद्धा, भक्तिभाव और नियमों का पालन करते हुए नवरात्रि में देवी दुर्गा के इस मंत्र का पाठ करें.
शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे ।
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते ॥