ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल - नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन

नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल और खेल महोत्सव का आयोजन 28 और 29 दिसंबर को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगा.

नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 11:40 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल और खेल महोत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक ली. साथ ही तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को शीघ्र समय-सारणी तय कर ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश भी दिए.

नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल की फायनल प्रतियोगिताएं आगामी 28 और 29 दिसंबर को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगी. वहीं खेल महोत्सव की राज्य स्तरीय स्पर्धाएं राजधानी रायपुर के विभिन्न खेल मैदानों में आयोजित होंगी. समापन कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को आयोजित होगा.

नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि जनजातीय और लोक नृत्यों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने तथा छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा देने राजधानी रायपुर में पहली बार नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए राज्य में खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

कलाकार और नर्तक लेंगे हिस्सा
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनजाति बाहुल्य राज्य है, यहां की संस्कृति और कला की अपनी एक विशिष्ट पहचान है. यहां पंथी, करमा, सुआ, राउत नाचा सहित अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग जनजातीय और लोक नृत्य प्रचलित हैं, जो विभिन्न अवसरों पर किए जाते हैं. इन नृत्यों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए राजधानी रायपुर में पहली बार नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल छत्तीसगढ़-2019 का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में प्रदेश के लोक कलाकार और नर्तक दलों के साथ ही देश के विभिन्न जनजातीय बहुल राज्यों के लोक कलाकार और नर्तक दल हिस्सा लेंगे.

सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण
इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोकनर्तक दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा. डांस फेस्टिवल का टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि विजेताओं का निर्णय एसएमएम के माध्यम से पब्लिक वोटिंग और देश के ख्यातिप्राप्त निर्णायकों द्वारा किया जाएगा. लोक कलाकारों के आने-जाने, भोजन और ठहरने की व्यवस्था संस्कृति और पर्यटन विभाग की ओर से की जाएगी.

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल और खेल महोत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक ली. साथ ही तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को शीघ्र समय-सारणी तय कर ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश भी दिए.

नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल की फायनल प्रतियोगिताएं आगामी 28 और 29 दिसंबर को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगी. वहीं खेल महोत्सव की राज्य स्तरीय स्पर्धाएं राजधानी रायपुर के विभिन्न खेल मैदानों में आयोजित होंगी. समापन कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को आयोजित होगा.

नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि जनजातीय और लोक नृत्यों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने तथा छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा देने राजधानी रायपुर में पहली बार नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए राज्य में खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

कलाकार और नर्तक लेंगे हिस्सा
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनजाति बाहुल्य राज्य है, यहां की संस्कृति और कला की अपनी एक विशिष्ट पहचान है. यहां पंथी, करमा, सुआ, राउत नाचा सहित अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग जनजातीय और लोक नृत्य प्रचलित हैं, जो विभिन्न अवसरों पर किए जाते हैं. इन नृत्यों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए राजधानी रायपुर में पहली बार नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल छत्तीसगढ़-2019 का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में प्रदेश के लोक कलाकार और नर्तक दलों के साथ ही देश के विभिन्न जनजातीय बहुल राज्यों के लोक कलाकार और नर्तक दल हिस्सा लेंगे.

सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण
इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोकनर्तक दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा. डांस फेस्टिवल का टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि विजेताओं का निर्णय एसएमएम के माध्यम से पब्लिक वोटिंग और देश के ख्यातिप्राप्त निर्णायकों द्वारा किया जाएगा. लोक कलाकारों के आने-जाने, भोजन और ठहरने की व्यवस्था संस्कृति और पर्यटन विभाग की ओर से की जाएगी.

Intro:रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में राज्य में नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल और खेल महोत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक ली और तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को शीघ्र समय-सारणी तय कर ब्लाक और जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिए।

Body:नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल की फायनल प्रतियोगिताएं आगामी 28 और 29 दिसंबर को राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित होंगी, वहीं खेल महोत्सव की राज्य स्तरीय स्पर्धाएं राजधानी रायपुर के विभिन्न खेल मैदानों में आयोजित होंगी तथा समापन कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी को आयोजित होगा।

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि जनजातीय और लोक नृत्यों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने तथा छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा देने राजधानी रायपुर में पहली बार नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए राज्य में खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनजाति बाहुल्य राज्य है, यहां की संस्कृति और कला की अपनी एक विशिष्ट पहचान है। यहां पंथी, करमा, सुआ, राउत नाचा सहित अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग जनजातीय और लोक नृृत्य प्रचलित हैं जो विभिन्न अवसरों पर किए जाते हैं। इन नृत्यों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए राजधानी रायपुर में पहली बार नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल छत्तीसगढ़-2019 का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में प्रदेश के लोक कलाकार और नर्तक दलों के साथ ही देश के विभिन्न जनजातीय बाहुल्य राज्यों के लोक कलाकार और नर्तक दल हिस्सा लेंगे।

इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोकनर्तक दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा। डांस फेस्टिवल का टीवी चैनलों और सोशल मीडिया में लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि विजेताओं का निर्णय एसएमएम के माध्यम से पब्लिक वोटिंग और देश के ख्याति प्राप्त निर्णायकों के द्वारा किया जाएगा। लोक कलाकारों के आने-जाने, भोजन और ठहरने की व्यवस्था संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा की जाएगी।

बैठक में गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, ओर मुख्य सचिव सुनील कुजूर, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


Conclusion:
Last Updated : Sep 14, 2019, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.