युगांडा के टीम की प्रस्तुति
पारम्परिक नृत्य की देंगे प्रस्तुति
वेशभूषा और परंपरा की दिखाएंगे झलक
National Tribal Dance Festival: पहले दिन छत्तीसगढ़ समेत देसी और विदेशी आदिवासी नृत्य पर लोग जमकर झूमे - undefined
21:39 December 27
21:21 December 27
श्रीलंका ने फोक डांस से बाधां समा
'ओ रामा...',' पर जमकर थिरके
हिंदी के दर्शक हुए रोमांचित
21:11 December 27
'कजरा मोहब्बत वाला...' पर जमकर थिरकी मालदीव की टीम
बेलारूस की टीम के साथ सीएम भूपेश बघेल और मोहन मरकाम ने भी किया डांस
अब मालदीव के ग्रुप की प्रस्तुति
पारंपरिक आदिवासी नृत्य की दे रहे प्रस्तुति
20:28 December 27
- थाईलैंड की टीम की प्रस्तुति
- हाथों में मोर पंख लेकर कर रहे प्रस्तुति
- नए साल के स्वागत में डांस किया जाता है
- अलीशा बेलारूस कर रही है संचालन
- ये फेंटास्टिक फेस्टिवल है
- रिपब्लिक ऑफ बेलारूस की टीम ने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री की तारीफ की
- बेलारूस की टीम की प्रस्तुति
19:53 December 27
बांग्लादेश के संथाल नृत्य की प्रस्तुति
19:26 December 27
- उत्तराखंड के कलाकारों के द्वारा दी जा रही है प्रस्तुति
- देवभूमि उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा ओम नमः शिवाय पर प्रस्तुति
- महाराष्ट्र के रेला नृत्य की प्रस्तुति
- तमिलनाडु के पल्लीयन नृत्य की प्रस्तुति
- राज्य की पारंपरिक कृषि संस्कृति को दर्शाता नृत्य
- देवी अनुष्ठान करते हुए प्रस्तुति
- कृषि और वन आधारित संस्कृति पर प्रस्तुति
- कुछ देर में 6 अलग अलग देशों से आए हुए कलाकारों की होगी प्रस्तुति
18:06 December 27
राजस्थान के कलाकारों द्वारा कालबेलिया नृत्य की जा रही है.
केरल के कलाकारों द्वारा जाएगी तैयम नृत्य की प्रस्तुति
17:48 December 27
महाराष्ट्र के कलाकार दे रहे हैं तड़पा नृत्य की प्रस्तुति
- डाक विभाग की ओर से डाक टिकट का किया जा रहा है अनावरण
- मध्य प्रदेश के कलाकारों द्वारा दी जा रही है भील भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति
- केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कलाकारों द्वारा दी जा रही है लद्दाखी विवाह नृत्य की प्रस्तुति
- राजस्थान के कलाकारों द्वारा कालबेलिया नृत्य की जा रही है
12:00 December 27
मंच पर थिरके राहुल गांधी
मंच पर लोक कलाकारों के साथ थिरके राहुल गांधी.
11:47 December 27
नृत्य का प्रदर्शन
विभिन्न राज्यों और देशों से आए कलाकार कर रहे हैं प्रदर्शन
11:15 December 27
राहुल गांधी का भाषण
- छत्तीसगढ़ की सरकार चलाने में आपकी (आदिवासियों) आवाज सुनाई देनी चाहिए.
- आदिवासियों के सामने देश में बहुत समस्या है, छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आवाज सुनी जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की सरकार आपके साथ मिलकर काम कर रही है.
- ये सरकार लोगों की आवाज सुनती है, विधानसभा में एक व्यक्ति की नहीं बल्कि सबकी आवाज सुनाई देती है.
- केंद्र पर निधाना- धर्म, हर जाति के लोगों को साथ लेकर जब तक नहीं चलोगे तब तक देश का विकास नहीं हो सकता.
- छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था बाकी प्रदेशों से आगे जा रही है.
- तोड़ने से, भाई को भाई से लड़ाकर देश का फायदा कभी नहीं हो सकता.
- ये महोत्सव हर व्यक्ति को एक साथ मौका देगा, हर आदिवासी को अपनी संस्कृति और एकता दिखाने का मौका मिलेगा.
- अनेकता से ही एकता बनती है.
11:04 December 27
राहुल का उद्बोधन शुरू
राहुल गांधी ने की उद्बोधन की शुरुआत
11:03 December 27
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर कैलेंडर जारी
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा की धुन पर निकाली गई कलाकारों की शोभायात्रा
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर तैयार किया गया कैलेंडर हुआ जारी
10:40 December 27
बघेल दे रहे स्वागत भाषण
भूपेश बघेल के स्वागत भाषण की शुरुआत
10:40 December 27
युगांडा के कलाकारों ने किया राहुल गांधी का स्वागत
- युगांडा के कलाकारों ने किया राहुल गांधी का स्वागत
- छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने जड़ी बूटियों की माला पहनाकर किया अतिथियो का स्वागत
10:36 December 27
गाया गया राष्ट्रगीत
दीप प्रज्जवलन के बाद राष्ट्रगीत और फिर राज्य गान गाया गया.
10:27 December 27
कार्यक्रम की हुई शुरुआत
-
LIVE: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुभारंभ, रायपुर (छत्तीसगढ़) #CGTribalFest2019 https://t.co/Nt8UgGV543
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुभारंभ, रायपुर (छत्तीसगढ़) #CGTribalFest2019 https://t.co/Nt8UgGV543
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 27, 2019LIVE: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुभारंभ, रायपुर (छत्तीसगढ़) #CGTribalFest2019 https://t.co/Nt8UgGV543
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 27, 2019
राहुल गांधी, सीएम बघेल समेत कैबिनेट के सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया.मीरा कुमार,पीएल पुनिया, बीके हरिप्रसाद,कांतिलाल भूरिया समेत छत्तीसगढ़ कैबिनेट के कई मंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रतिनिधि रोनाल्डा भी कार्यक्रम में मौजूद हैं.
10:04 December 27
राहुल गांधी एयरपोर्ट से रवाना
राहुल गांधी एयरपोर्ट से रवाना, थोड़ी देर में पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल.
09:26 December 27
श्रीलंका ने फोक डांस से बाधां समा
रायपुरः छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन शुक्रवार से होने जा रहा है. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाला यह महोत्सव 27 से 29 दिसंबर तक चलेगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंच गए है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट के मंत्रियों समेत तमाम आला नेता एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे.
शुक्रवार को सुबह 10 बजे इसका आगाज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. राज्य में पहली बार हो रहे इस आयोजन में पांच देश और 25 राज्यों के कलाकार शामिल होंगे. शुभारंभ के मौके पर रंगा-रंग मार्चपास्ट होगा. देश- विदेश के नर्तक दल गुस्र्वार को ही पहुंच गए हैं. उद्धाटन कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार समेत कांग्रेस के कई आला-नेता शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.
इन राज्यों के कलाकार लेंगे भाग
इस महोत्सव में कई राज्यों के आदिवासी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख, केरल, अंडमान-निकोबार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू कश्मीर शामिल होंगे. करीब 25 सौ कलाकार इस डांस फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे.
राहुल गांधी होंगे शामिल
इसके अलावा बाहर के देशों युगांडा, मालद्वीव, बेलारूस, बांग्लादेश, श्रीलंका और थाईलैंड से भी कलाकार छत्तीसगढ़ में नृत्य की प्रस्तुति देंगे. 27, 28 और 29 दिसंबर तक डांस का महाकुंभ चलेगा. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी डांस फेस्टिलव में शामिल होने के लिए पहली बार छत्तीसगढ़ आ रही हैं.
21:39 December 27
युगांडा के टीम की प्रस्तुति
पारम्परिक नृत्य की देंगे प्रस्तुति
वेशभूषा और परंपरा की दिखाएंगे झलक
21:21 December 27
श्रीलंका ने फोक डांस से बाधां समा
'ओ रामा...',' पर जमकर थिरके
हिंदी के दर्शक हुए रोमांचित
21:11 December 27
'कजरा मोहब्बत वाला...' पर जमकर थिरकी मालदीव की टीम
बेलारूस की टीम के साथ सीएम भूपेश बघेल और मोहन मरकाम ने भी किया डांस
अब मालदीव के ग्रुप की प्रस्तुति
पारंपरिक आदिवासी नृत्य की दे रहे प्रस्तुति
20:28 December 27
- थाईलैंड की टीम की प्रस्तुति
- हाथों में मोर पंख लेकर कर रहे प्रस्तुति
- नए साल के स्वागत में डांस किया जाता है
- अलीशा बेलारूस कर रही है संचालन
- ये फेंटास्टिक फेस्टिवल है
- रिपब्लिक ऑफ बेलारूस की टीम ने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री की तारीफ की
- बेलारूस की टीम की प्रस्तुति
19:53 December 27
बांग्लादेश के संथाल नृत्य की प्रस्तुति
19:26 December 27
- उत्तराखंड के कलाकारों के द्वारा दी जा रही है प्रस्तुति
- देवभूमि उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा ओम नमः शिवाय पर प्रस्तुति
- महाराष्ट्र के रेला नृत्य की प्रस्तुति
- तमिलनाडु के पल्लीयन नृत्य की प्रस्तुति
- राज्य की पारंपरिक कृषि संस्कृति को दर्शाता नृत्य
- देवी अनुष्ठान करते हुए प्रस्तुति
- कृषि और वन आधारित संस्कृति पर प्रस्तुति
- कुछ देर में 6 अलग अलग देशों से आए हुए कलाकारों की होगी प्रस्तुति
18:06 December 27
राजस्थान के कलाकारों द्वारा कालबेलिया नृत्य की जा रही है.
केरल के कलाकारों द्वारा जाएगी तैयम नृत्य की प्रस्तुति
17:48 December 27
महाराष्ट्र के कलाकार दे रहे हैं तड़पा नृत्य की प्रस्तुति
- डाक विभाग की ओर से डाक टिकट का किया जा रहा है अनावरण
- मध्य प्रदेश के कलाकारों द्वारा दी जा रही है भील भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति
- केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कलाकारों द्वारा दी जा रही है लद्दाखी विवाह नृत्य की प्रस्तुति
- राजस्थान के कलाकारों द्वारा कालबेलिया नृत्य की जा रही है
12:00 December 27
मंच पर थिरके राहुल गांधी
मंच पर लोक कलाकारों के साथ थिरके राहुल गांधी.
11:47 December 27
नृत्य का प्रदर्शन
विभिन्न राज्यों और देशों से आए कलाकार कर रहे हैं प्रदर्शन
11:15 December 27
राहुल गांधी का भाषण
- छत्तीसगढ़ की सरकार चलाने में आपकी (आदिवासियों) आवाज सुनाई देनी चाहिए.
- आदिवासियों के सामने देश में बहुत समस्या है, छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आवाज सुनी जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की सरकार आपके साथ मिलकर काम कर रही है.
- ये सरकार लोगों की आवाज सुनती है, विधानसभा में एक व्यक्ति की नहीं बल्कि सबकी आवाज सुनाई देती है.
- केंद्र पर निधाना- धर्म, हर जाति के लोगों को साथ लेकर जब तक नहीं चलोगे तब तक देश का विकास नहीं हो सकता.
- छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था बाकी प्रदेशों से आगे जा रही है.
- तोड़ने से, भाई को भाई से लड़ाकर देश का फायदा कभी नहीं हो सकता.
- ये महोत्सव हर व्यक्ति को एक साथ मौका देगा, हर आदिवासी को अपनी संस्कृति और एकता दिखाने का मौका मिलेगा.
- अनेकता से ही एकता बनती है.
11:04 December 27
राहुल का उद्बोधन शुरू
राहुल गांधी ने की उद्बोधन की शुरुआत
11:03 December 27
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर कैलेंडर जारी
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा की धुन पर निकाली गई कलाकारों की शोभायात्रा
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर तैयार किया गया कैलेंडर हुआ जारी
10:40 December 27
बघेल दे रहे स्वागत भाषण
भूपेश बघेल के स्वागत भाषण की शुरुआत
10:40 December 27
युगांडा के कलाकारों ने किया राहुल गांधी का स्वागत
- युगांडा के कलाकारों ने किया राहुल गांधी का स्वागत
- छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने जड़ी बूटियों की माला पहनाकर किया अतिथियो का स्वागत
10:36 December 27
गाया गया राष्ट्रगीत
दीप प्रज्जवलन के बाद राष्ट्रगीत और फिर राज्य गान गाया गया.
10:27 December 27
कार्यक्रम की हुई शुरुआत
-
LIVE: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुभारंभ, रायपुर (छत्तीसगढ़) #CGTribalFest2019 https://t.co/Nt8UgGV543
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुभारंभ, रायपुर (छत्तीसगढ़) #CGTribalFest2019 https://t.co/Nt8UgGV543
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 27, 2019LIVE: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुभारंभ, रायपुर (छत्तीसगढ़) #CGTribalFest2019 https://t.co/Nt8UgGV543
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 27, 2019
राहुल गांधी, सीएम बघेल समेत कैबिनेट के सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया.मीरा कुमार,पीएल पुनिया, बीके हरिप्रसाद,कांतिलाल भूरिया समेत छत्तीसगढ़ कैबिनेट के कई मंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रतिनिधि रोनाल्डा भी कार्यक्रम में मौजूद हैं.
10:04 December 27
राहुल गांधी एयरपोर्ट से रवाना
राहुल गांधी एयरपोर्ट से रवाना, थोड़ी देर में पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल.
09:26 December 27
श्रीलंका ने फोक डांस से बाधां समा
रायपुरः छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन शुक्रवार से होने जा रहा है. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाला यह महोत्सव 27 से 29 दिसंबर तक चलेगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंच गए है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट के मंत्रियों समेत तमाम आला नेता एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे.
शुक्रवार को सुबह 10 बजे इसका आगाज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. राज्य में पहली बार हो रहे इस आयोजन में पांच देश और 25 राज्यों के कलाकार शामिल होंगे. शुभारंभ के मौके पर रंगा-रंग मार्चपास्ट होगा. देश- विदेश के नर्तक दल गुस्र्वार को ही पहुंच गए हैं. उद्धाटन कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार समेत कांग्रेस के कई आला-नेता शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.
इन राज्यों के कलाकार लेंगे भाग
इस महोत्सव में कई राज्यों के आदिवासी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख, केरल, अंडमान-निकोबार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू कश्मीर शामिल होंगे. करीब 25 सौ कलाकार इस डांस फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे.
राहुल गांधी होंगे शामिल
इसके अलावा बाहर के देशों युगांडा, मालद्वीव, बेलारूस, बांग्लादेश, श्रीलंका और थाईलैंड से भी कलाकार छत्तीसगढ़ में नृत्य की प्रस्तुति देंगे. 27, 28 और 29 दिसंबर तक डांस का महाकुंभ चलेगा. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी डांस फेस्टिलव में शामिल होने के लिए पहली बार छत्तीसगढ़ आ रही हैं.
Conclusion:
TAGGED:
live tribal