ETV Bharat / state

BJP Scheduled Caste Morcha : रायपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक आज, चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति - भाजपा एससी मोर्चा

BJP Scheduled Caste Morcha : आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक रायपुर में आयोजित है. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की रणनीतिक तैयार की जाएगी. प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नेता इस बैठक में शामिल होंगे.

National meeting of BJP Scheduled Caste Morcha
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक आज
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 9:36 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 9:08 AM IST

रायपुर: रायपुर में मंगलवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक आयोजित है. छत्तीसगढ़ के 23 साल के इतिहास में पहली बार अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक आयोजित की गई है. इस महत्वपूर्ण बैठक में देशभर के 80 दिग्गज अनुसूचित जाति के नेता हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयारियों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

इन विषयों पर होगी चर्चा: इस बारे में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने जानकारी दी. इस बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ ही महासंपर्क अभियान के रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इसके साथ ही इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की योजना पर चर्चा होगी.

"केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में पिछले 9 सालों के शासनकाल के दौरान एससी वर्ग के कल्याण की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. जिससे सामाजिक न्याय और राजनीतिक सहभागिता की दिशा में क्रांतिकारी पहल हुई है." - नवीन मार्कण्डेय, पूर्व विधायक

लाल सिंह आर्य पहुंचे रायपुर: भाजपा के एससी मोर्चा के इस बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य सोमवार रात 8 बजे रायपुर पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य मंगलवार सुबह 9 बजे कलेक्ट्रेट चौक पहुंचेंगे. यहां स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर और छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वे बाबा गुरू घांसीदास मंदिर तेलीबांधा में पूजा-आरती भी करेंगे. जिसके बाद वे भाजपा के एससी मोर्चा की बैठक में भाग लेंगे.

Baghel Targets PM Modi: अगली बार पीएम मोदी रसोई गैस, टमाटर पर कर सकते हैं मन की बात, गौठानों में घूम सकती है ईडी आईटी-भूपेश बघेल
Narayan Chandel Big Allegation On Baghel: नारायण चंदेल का बड़ा आरोप, कहा- बिहार के चारा घोटाला से बड़ा छत्तीसगढ़ का गोबर घोटाला
BJP SC Morcha Meeting: 23 साल में पहली बार छत्तीसगढ़ में हो रही बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक, चुनाव की तैयारी पर होगी चर्चा

बैठक में तमाम बीजेपी नेता होंगे शामिल: भाजपा एससी मोर्चा की बैठक में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दलितों, खासकर दलित महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार की घटनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और मोर्चा प्रभारी सीटी रवि, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य सहित मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, 35 संगठन राज्यों के मोर्चा प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे.

रायपुर: रायपुर में मंगलवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक आयोजित है. छत्तीसगढ़ के 23 साल के इतिहास में पहली बार अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक आयोजित की गई है. इस महत्वपूर्ण बैठक में देशभर के 80 दिग्गज अनुसूचित जाति के नेता हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयारियों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

इन विषयों पर होगी चर्चा: इस बारे में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने जानकारी दी. इस बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ ही महासंपर्क अभियान के रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इसके साथ ही इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की योजना पर चर्चा होगी.

"केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में पिछले 9 सालों के शासनकाल के दौरान एससी वर्ग के कल्याण की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. जिससे सामाजिक न्याय और राजनीतिक सहभागिता की दिशा में क्रांतिकारी पहल हुई है." - नवीन मार्कण्डेय, पूर्व विधायक

लाल सिंह आर्य पहुंचे रायपुर: भाजपा के एससी मोर्चा के इस बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य सोमवार रात 8 बजे रायपुर पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य मंगलवार सुबह 9 बजे कलेक्ट्रेट चौक पहुंचेंगे. यहां स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर और छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वे बाबा गुरू घांसीदास मंदिर तेलीबांधा में पूजा-आरती भी करेंगे. जिसके बाद वे भाजपा के एससी मोर्चा की बैठक में भाग लेंगे.

Baghel Targets PM Modi: अगली बार पीएम मोदी रसोई गैस, टमाटर पर कर सकते हैं मन की बात, गौठानों में घूम सकती है ईडी आईटी-भूपेश बघेल
Narayan Chandel Big Allegation On Baghel: नारायण चंदेल का बड़ा आरोप, कहा- बिहार के चारा घोटाला से बड़ा छत्तीसगढ़ का गोबर घोटाला
BJP SC Morcha Meeting: 23 साल में पहली बार छत्तीसगढ़ में हो रही बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक, चुनाव की तैयारी पर होगी चर्चा

बैठक में तमाम बीजेपी नेता होंगे शामिल: भाजपा एससी मोर्चा की बैठक में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दलितों, खासकर दलित महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार की घटनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और मोर्चा प्रभारी सीटी रवि, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य सहित मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, 35 संगठन राज्यों के मोर्चा प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे.

Last Updated : Aug 1, 2023, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.