रायपुर: डीडी नगर में नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर नंदन स्टील के हेल्पर से 26 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने अंतर्राज्यीय कार्रवाई करते हुए गुजरात और इलाहाबाद से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से 8 लाख रूपए बरामद किए हैं.
ऐसे दिए घटना को अंजाम
दरअसल, नंदन स्टील में कुछ दिन पहले ही इनकम टैक्स का छापा पड़ा था. इसकी जानकारी आरोपियों को थी. नंदन स्टील का कर्मचारी आनंद सिंह ठाकुर और अंकित मिश्रा ने मिलकर ठगी की योजना बनाई. 15 दिनों तक नंदन स्टील की रेकी के बाद क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर हेल्पर धीरेंद्र मिश्रा से 26 लाख 50 हजार रुपए की ठग की. पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना से पहले आरोपियों ने दो बार वाहन के नंबर को बदल दिया था.
पुलिस ने किया प्रयास
घटना सामने आने के बाद पुलिस ने 6 टीम गठित कर जांच में जुट गई. घटना स्थल के 70 किलोमीटर के दायरे में लगे हर CCTV को खंगाला गया, जिसके बाद ठगी के आरोपियों की पहचान हो सकी. पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने पुलिस के मेहनत की तारिफ की है.