ETV Bharat / state

raipur crime news दोस्त के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा, लाभांडी में होली के दिन किया था मर्डर - murder of friend in raipur

रायपुर जिला एवं सत्र न्यायालय Raipur District and Sessions Court ने लाभांडी में होली के दिन दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास life sentence की सजा सुनाई है. इस केस में पुलिस ने जांच के बाद शक के आधार पर मृतक के दोस्त को हिरासत में लिया था.लेकिन पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था. आरोपी ने बताया था कि छोटी सी बात को लेकर उसने अपने ही दोस्त पर हमला किया था. जिससे उसकी मौत हो गई. Raipur News

murder of friend in labhandi
दोस्त के हत्यारे को मिली आजीवन कारावास की सजा
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 6:43 PM IST

रायपुर : लाभांडी में दोस्त murder of friend in labhandi की हत्या करने वाले आरोपी को रायपुर कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई Friend killer gets life sentence in raipur है. 10 मार्च 2020 को होली के दिन जैश राडिया अपने साथियों के साथ नगाड़ा बजाते हुए रंग गुलाल खेल रहा था. इसी दौरान उसके दोस्त राजेंद्र सारंग के साथ दोपहर 12 बजे उसका विवाद हो गया. नशे की हालत में राजेंद्र ने ईंट से उसके सिर और छाती पर हमला कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.


कोर्ट में गवाहों ने बताया घटनाक्रम : अपर लोक अभियोजक मनोज वर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि '' हत्या की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल की बारीकी से जब्त सामानों का परीक्षण किया. इसके बाद संदेह के आधार पर राजेंद्र सारंग को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया. वहीं पूरे मामले की जांच करने के बाद 6 जून 2020 को कोर्ट में चालान पेश किया गया. अभियोजन पक्ष की ओर से इस मामले में 10 गवाह पेश किए गए. जिसके बाद अपर सत्र न्यायाधीश विभा पांडे ADJ Vibha pandey ने गवाहों के बयान और पुलिस की ओर से पेश की गई केस डायरी के आधार पर आरोपी को आजीवन कारावास से दंडित किया है.''

ये भी पढ़ें-इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगने वाले आरोपी गिरफ्तार



क्यों की थी हत्या : इस मामले में राजेंद्र सारंग दोषी है. जिसने होली के दिन अपने दोस्त जैश राडिया को शराब पीने के लिए आंगनबाड़ी में बुलाया.इस दौरान पहले से हुए विवाद को लेकर राजेंद्र नाराज था. दोपहर के समय राजेंद्र के बुलाने पर जैश आंगनबाड़ी स्कूल के पास पहुंच गया. इस दौरान दोनों ने पहले जमकर शराब पी.शराब पीने के बाद राजेंद्र ने जैश के साथ पुरानी किसी बात को लेकर विवाद किया. विवाद के दौरान जैश काफी नशे में था.लिहाजा राजेंद्र ने पास रखी ईंट से जैश के सिर और सीने में हमला कर दिया. हमला इतना घातक था कि जैश मौके पर ही गिर गया. जैश के गिरने के बाद राजेंद्र वहां से चला गया. लेकिन चोट के कारण जैश की मौत हो गई Raipur News थी.

रायपुर : लाभांडी में दोस्त murder of friend in labhandi की हत्या करने वाले आरोपी को रायपुर कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई Friend killer gets life sentence in raipur है. 10 मार्च 2020 को होली के दिन जैश राडिया अपने साथियों के साथ नगाड़ा बजाते हुए रंग गुलाल खेल रहा था. इसी दौरान उसके दोस्त राजेंद्र सारंग के साथ दोपहर 12 बजे उसका विवाद हो गया. नशे की हालत में राजेंद्र ने ईंट से उसके सिर और छाती पर हमला कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.


कोर्ट में गवाहों ने बताया घटनाक्रम : अपर लोक अभियोजक मनोज वर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि '' हत्या की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल की बारीकी से जब्त सामानों का परीक्षण किया. इसके बाद संदेह के आधार पर राजेंद्र सारंग को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया. वहीं पूरे मामले की जांच करने के बाद 6 जून 2020 को कोर्ट में चालान पेश किया गया. अभियोजन पक्ष की ओर से इस मामले में 10 गवाह पेश किए गए. जिसके बाद अपर सत्र न्यायाधीश विभा पांडे ADJ Vibha pandey ने गवाहों के बयान और पुलिस की ओर से पेश की गई केस डायरी के आधार पर आरोपी को आजीवन कारावास से दंडित किया है.''

ये भी पढ़ें-इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगने वाले आरोपी गिरफ्तार



क्यों की थी हत्या : इस मामले में राजेंद्र सारंग दोषी है. जिसने होली के दिन अपने दोस्त जैश राडिया को शराब पीने के लिए आंगनबाड़ी में बुलाया.इस दौरान पहले से हुए विवाद को लेकर राजेंद्र नाराज था. दोपहर के समय राजेंद्र के बुलाने पर जैश आंगनबाड़ी स्कूल के पास पहुंच गया. इस दौरान दोनों ने पहले जमकर शराब पी.शराब पीने के बाद राजेंद्र ने जैश के साथ पुरानी किसी बात को लेकर विवाद किया. विवाद के दौरान जैश काफी नशे में था.लिहाजा राजेंद्र ने पास रखी ईंट से जैश के सिर और सीने में हमला कर दिया. हमला इतना घातक था कि जैश मौके पर ही गिर गया. जैश के गिरने के बाद राजेंद्र वहां से चला गया. लेकिन चोट के कारण जैश की मौत हो गई Raipur News थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.