ETV Bharat / state

रायपुर: पूर्व मंत्री की बहू और पोती का मर्डर, बेडरूम के दीवान में मिली लाश - मंत्री की बहू और पोती का मर्डर

रायपुर में हाई प्रोफाइल मर्डर से सनसनी फैल गई है. पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहू और पोती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है.लाश घर के अंदर कमरे में दीवान में पड़ी मली.जिस कमरे में लाश मिली उसी कमरे में दो युवक भी मिले है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Murder of daughter-in-law and grand daughter of former minister dp dhritlhare in raipur
पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहू और पोती का मर्डर
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 1:15 PM IST

रायपुर: राजधानी के खमारडीह थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहू और 9 साल की पोती की शनिवार रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई. दोनों की लाश उन्हीं के कमरे के दीवान में पड़ी हुई मिली. हत्यारे ने दीवान में दोनों की लाश डाल दिया. पूरी घटना के दौरान पूर्व मंत्री का बेटा और मृतका का पति सिमगा के पास चक्रवाय गांव में था. सूचना मिलने के बाद देर रात घर पहुंचा, पुलिस पूछताछ कर रही है.

Murder of daughter-in-law and grand daughter of former minister dp dhritlhare in raipur
पूर्व मंत्री के बेटे से पूछताछ करती पुलिस

गला घोंटकर पूर्व मंत्री की बहू और पोती की हत्या

Murder of daughter-in-law and grand daughter of former minister dp dhritlhare in raipur
दीवान में मिली मां बेटी की लाश

दरअसल मृतका और मंत्री की बहू नेहा धृतलहरे के भाई और बहन के मुताबिक काफी देर से उनकी बहन नेहा का फोन नहीं लग रहा था. दोनों भाई-बहन जब उनके घर पहुंचे तो बाहर से ताला लगा था. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने घर का ताला तोड़ा और अंदर पहुंचे. घर के अंदर दो युवक छिप कर बैठे हुए थे. पूरा घर अस्त-व्यस्त था. मृतका के भाई और बहन ने पुलिस को फोन करके सूचना दी. बेडरूम की तलाशी ली गई. दीवान के बिस्तर को हटाकर देखने पर महिला और बच्ची का शव पुलिस को मिला. मां-बेटी की गला घोंट के हत्या कर दीवान के अंदर डाल दिया गया.

मृतका का पति 3 दिनों से था बाहर

Murder of daughter-in-law and grand daughter of former minister dp dhritlhare in raipur
पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे का बेटा तरुण धृतलहरे

मृतका का पति और पूर्व मंत्री का बेटा तरुण 3 दिनों से सिमगा के पास चक्रवाय गांव में था. सूचना मिलने पर तरुण देर रात घर पहुंचा.पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घर में छिपे मिले दोनों युवकों को भी हिरासत में लिया गया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ ने पुलिसिंग में देशभर में हासिल किया दूसरा स्थान

घर में छिपे मिले दो युवक

Murder of daughter-in-law and grand daughter of former minister dp dhritlhare in raipur
तरुण और नेहा

पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है. मृतका का पति तरुण धृतलहरे ब्याज पर पैसे देने का काम करता है. इसी सिलसिले में वह सिमगा गया हुआ था. तरुण के पिता डीपी धृतलहरे जोगी शासनकाल में मंत्री थे. उनका बड़ा बेटा तरुण धृतलहरे पत्नी नेहा और बेटी अनन्या के साथ रायपुर के सतनाम चौक में रहता था. फिलहाल मां-बेटी की गला घोंट कर की गई हत्या के मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या क्यों और किस वजह से की गई और किसने हत्या को अंजाम दिया. अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पूरे मामले की जांच पुलिस अलग-अलग एंगल से कर रही है.

रायपुर: राजधानी के खमारडीह थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहू और 9 साल की पोती की शनिवार रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई. दोनों की लाश उन्हीं के कमरे के दीवान में पड़ी हुई मिली. हत्यारे ने दीवान में दोनों की लाश डाल दिया. पूरी घटना के दौरान पूर्व मंत्री का बेटा और मृतका का पति सिमगा के पास चक्रवाय गांव में था. सूचना मिलने के बाद देर रात घर पहुंचा, पुलिस पूछताछ कर रही है.

Murder of daughter-in-law and grand daughter of former minister dp dhritlhare in raipur
पूर्व मंत्री के बेटे से पूछताछ करती पुलिस

गला घोंटकर पूर्व मंत्री की बहू और पोती की हत्या

Murder of daughter-in-law and grand daughter of former minister dp dhritlhare in raipur
दीवान में मिली मां बेटी की लाश

दरअसल मृतका और मंत्री की बहू नेहा धृतलहरे के भाई और बहन के मुताबिक काफी देर से उनकी बहन नेहा का फोन नहीं लग रहा था. दोनों भाई-बहन जब उनके घर पहुंचे तो बाहर से ताला लगा था. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने घर का ताला तोड़ा और अंदर पहुंचे. घर के अंदर दो युवक छिप कर बैठे हुए थे. पूरा घर अस्त-व्यस्त था. मृतका के भाई और बहन ने पुलिस को फोन करके सूचना दी. बेडरूम की तलाशी ली गई. दीवान के बिस्तर को हटाकर देखने पर महिला और बच्ची का शव पुलिस को मिला. मां-बेटी की गला घोंट के हत्या कर दीवान के अंदर डाल दिया गया.

मृतका का पति 3 दिनों से था बाहर

Murder of daughter-in-law and grand daughter of former minister dp dhritlhare in raipur
पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे का बेटा तरुण धृतलहरे

मृतका का पति और पूर्व मंत्री का बेटा तरुण 3 दिनों से सिमगा के पास चक्रवाय गांव में था. सूचना मिलने पर तरुण देर रात घर पहुंचा.पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घर में छिपे मिले दोनों युवकों को भी हिरासत में लिया गया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ ने पुलिसिंग में देशभर में हासिल किया दूसरा स्थान

घर में छिपे मिले दो युवक

Murder of daughter-in-law and grand daughter of former minister dp dhritlhare in raipur
तरुण और नेहा

पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है. मृतका का पति तरुण धृतलहरे ब्याज पर पैसे देने का काम करता है. इसी सिलसिले में वह सिमगा गया हुआ था. तरुण के पिता डीपी धृतलहरे जोगी शासनकाल में मंत्री थे. उनका बड़ा बेटा तरुण धृतलहरे पत्नी नेहा और बेटी अनन्या के साथ रायपुर के सतनाम चौक में रहता था. फिलहाल मां-बेटी की गला घोंट कर की गई हत्या के मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या क्यों और किस वजह से की गई और किसने हत्या को अंजाम दिया. अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पूरे मामले की जांच पुलिस अलग-अलग एंगल से कर रही है.

Last Updated : Jan 31, 2021, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.