रायपुर: राजधानी के खमारडीह थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहू और 9 साल की पोती की शनिवार रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई. दोनों की लाश उन्हीं के कमरे के दीवान में पड़ी हुई मिली. हत्यारे ने दीवान में दोनों की लाश डाल दिया. पूरी घटना के दौरान पूर्व मंत्री का बेटा और मृतका का पति सिमगा के पास चक्रवाय गांव में था. सूचना मिलने के बाद देर रात घर पहुंचा, पुलिस पूछताछ कर रही है.
गला घोंटकर पूर्व मंत्री की बहू और पोती की हत्या
दरअसल मृतका और मंत्री की बहू नेहा धृतलहरे के भाई और बहन के मुताबिक काफी देर से उनकी बहन नेहा का फोन नहीं लग रहा था. दोनों भाई-बहन जब उनके घर पहुंचे तो बाहर से ताला लगा था. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने घर का ताला तोड़ा और अंदर पहुंचे. घर के अंदर दो युवक छिप कर बैठे हुए थे. पूरा घर अस्त-व्यस्त था. मृतका के भाई और बहन ने पुलिस को फोन करके सूचना दी. बेडरूम की तलाशी ली गई. दीवान के बिस्तर को हटाकर देखने पर महिला और बच्ची का शव पुलिस को मिला. मां-बेटी की गला घोंट के हत्या कर दीवान के अंदर डाल दिया गया.
मृतका का पति 3 दिनों से था बाहर
मृतका का पति और पूर्व मंत्री का बेटा तरुण 3 दिनों से सिमगा के पास चक्रवाय गांव में था. सूचना मिलने पर तरुण देर रात घर पहुंचा.पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घर में छिपे मिले दोनों युवकों को भी हिरासत में लिया गया है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ ने पुलिसिंग में देशभर में हासिल किया दूसरा स्थान
घर में छिपे मिले दो युवक
पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है. मृतका का पति तरुण धृतलहरे ब्याज पर पैसे देने का काम करता है. इसी सिलसिले में वह सिमगा गया हुआ था. तरुण के पिता डीपी धृतलहरे जोगी शासनकाल में मंत्री थे. उनका बड़ा बेटा तरुण धृतलहरे पत्नी नेहा और बेटी अनन्या के साथ रायपुर के सतनाम चौक में रहता था. फिलहाल मां-बेटी की गला घोंट कर की गई हत्या के मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या क्यों और किस वजह से की गई और किसने हत्या को अंजाम दिया. अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पूरे मामले की जांच पुलिस अलग-अलग एंगल से कर रही है.