ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी के विवाद को लेकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी की बात को लेकर हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:20 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी की बात को लेकर हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 4 अगस्त की सुबह मोबाइल चोरी के विवाद को लेकर अजय तांडी के साथ मारपीट की. उसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अजय तांडी की हत्या के मामले में एक नाबालिक आरोपी को टिकरापारा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद फरार दोनों आरोपी मोहम्मद सदाफ और अमजद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में हत्या की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें:

मृतक अजय तांडी ऑटो चलाने का करता था काम: टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "मृतक का भाई प्रेम तांडी ने 4 अगस्त की सुबह टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका छोटा भाई अजय तांडी जो कि ऑटो चलाने का काम करता है. उसके साथ ही रहता है प्रार्थी के घर के पास 4 अगस्त की सुबह मोबाइल चोरी की बात को लेकर अजय तांडी के साथ मारपीट की गई थी. इस दौरान पेट में गंभीर चोट आई थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान 8 अगस्त को अजय तांडी की मौत हो गई."


दोनों आरोपी थाना टिकरापारा रायपुर के रहने वाले हैं: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा हत्या के मामले में लिप्त एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. घटना में शामिल मोहम्मद सादाफ और अमजद खान इस मामले में लगातार फरार चल रहे थे. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन दोनों आरोपियों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर के रहने वाले हैं.

रायपुर: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी की बात को लेकर हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 4 अगस्त की सुबह मोबाइल चोरी के विवाद को लेकर अजय तांडी के साथ मारपीट की. उसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अजय तांडी की हत्या के मामले में एक नाबालिक आरोपी को टिकरापारा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद फरार दोनों आरोपी मोहम्मद सदाफ और अमजद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में हत्या की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें:

मृतक अजय तांडी ऑटो चलाने का करता था काम: टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "मृतक का भाई प्रेम तांडी ने 4 अगस्त की सुबह टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका छोटा भाई अजय तांडी जो कि ऑटो चलाने का काम करता है. उसके साथ ही रहता है प्रार्थी के घर के पास 4 अगस्त की सुबह मोबाइल चोरी की बात को लेकर अजय तांडी के साथ मारपीट की गई थी. इस दौरान पेट में गंभीर चोट आई थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान 8 अगस्त को अजय तांडी की मौत हो गई."


दोनों आरोपी थाना टिकरापारा रायपुर के रहने वाले हैं: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा हत्या के मामले में लिप्त एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. घटना में शामिल मोहम्मद सादाफ और अमजद खान इस मामले में लगातार फरार चल रहे थे. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन दोनों आरोपियों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.