रायपुर: एक ओर जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण से पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं रायपुर में कोरोना के साथ-साथ शहर में पीलिया का कहर भी है. जिससे सैड़कों लोग भी बीमार हो रहे हैं.
निगम प्रसाशन भी पीलिया को लेकर अलर्ट है, जिसकी वजह से नालियों की सफाई से लेकर पाइप लाइन बदलने का काम भी जोरों से चल रहा है. वहीं नालियों में बिछे पाइप लाइनों को भी नालियों से बाहर निकालने का काम तेजी से चल रहा है.
स्वास्थय कर्मचारी लगातार लोगों को पीलिया से बचाव के तरीके कैंप लगाकर और घर-घर जाकर बता जा रहा है. इससे कोरोना के साथ-साथ पीलिया को भी जड़ से उखाड़ कर फेंका जा सके.