ETV Bharat / state

राज्यसभा में बदसलूकी कर महिला सांसदों ने छत्तीसगढ़ के आदर्श और संस्कृति पर प्रश्नचिन्ह लगाया-सुनील सोनी - women MP of Chhattisgarh

राज्यसभा में छत्तीसगढ़ की महिला सांसदों के बर्ताव पर सांसद सुनील सोनी ने सवाल उठाया है. उन्होंने सांसद फूलो देवी नेताम और छाया वर्मा पर निशाना साधा है

mp-sunil-soni-said-on-misbehavior-of-women-mp-of-chhattisgarh-in-rajya-sabha
सांसद सुनील सोनी
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 10:37 PM IST

रायपुर: राज्यसभा में हुए हंगामा को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सभा में कई बिलों पर चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्ष ने जानबूझकर हंगामा किया है. इतिहास में पहली बार देखने को मिला कि विपक्ष ने राज्य सभा में मानसून सत्र के दौरान मार्शल के कॉलर पकड़े. मार्शलों के साथ धक्का मुक्की की गई. उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ एक ऐसा टापू है जो संस्कृति और आदर्श का संदेश पूरी दुनिया को देता है. उसी प्रदेश की हमारी दो महिला बहनों ने राज्यसभा में जो व्यवहार किया उसे पूरे देश ने देखा है.

सांसद सुनील सोनी

छत्तीसगढ़ की संस्कृति, आदर्श पर प्रश्नचिन्ह

सांसद सुनील सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि, राज्यसभा में महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत हुए थे. इस पर चर्चा होनी चाहिए थी. चर्चा के लिए बार बार अध्यक्ष जी ने विपक्ष को आग्रह किया कि प्रस्तुत विधेयक पर चर्चा होनी चाहिए. देश जनना चाहता है. क्योंकि इस बार अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक, राष्ट्रीय होमियोपैथी विधेयक, विनियोग विधेयक, जम्मू कश्मीर विनियोग विधेयक और केंद्रीय विश्व विद्यालय समेत कई विधेयकों पर चर्चा होनी थी. लेकिन विपक्ष ने चर्चा करने के बजाय हंगामा खड़ा कर दिया. यह बताते हुए दुख होता है कि इस हंगामे में छत्तीसगढ़ की हमारी बहनें राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और फूलो देवी नेताम भी शामिल रही हैं.उन्होंने जो कृत्य किया है उसकी वजह से आज हम देश भर में कटघरे में खड़ा हो गए हैं. हमारी दोनों बहनों की वजह से आज छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आदर्श पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.

1857 की क्रांति से रायपुर पुलिस ग्राउंड का कनेक्शन, जानें, कैसे उठी यहां से विद्रोह की ज्वाला

देश अमृत महोत्सव मना रहा, ऐसे में संसद में विपक्ष का अशोभनीय व्यवहार

राज्य सभा में बीते दिनों हुए हंगामे को लेकर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे समय में राज्यसभा के अंदर विपक्ष ने जिस तरह के कृत्य किये हैं वह अशोभनीय हैं.

रायपुर: राज्यसभा में हुए हंगामा को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सभा में कई बिलों पर चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्ष ने जानबूझकर हंगामा किया है. इतिहास में पहली बार देखने को मिला कि विपक्ष ने राज्य सभा में मानसून सत्र के दौरान मार्शल के कॉलर पकड़े. मार्शलों के साथ धक्का मुक्की की गई. उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ एक ऐसा टापू है जो संस्कृति और आदर्श का संदेश पूरी दुनिया को देता है. उसी प्रदेश की हमारी दो महिला बहनों ने राज्यसभा में जो व्यवहार किया उसे पूरे देश ने देखा है.

सांसद सुनील सोनी

छत्तीसगढ़ की संस्कृति, आदर्श पर प्रश्नचिन्ह

सांसद सुनील सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि, राज्यसभा में महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत हुए थे. इस पर चर्चा होनी चाहिए थी. चर्चा के लिए बार बार अध्यक्ष जी ने विपक्ष को आग्रह किया कि प्रस्तुत विधेयक पर चर्चा होनी चाहिए. देश जनना चाहता है. क्योंकि इस बार अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक, राष्ट्रीय होमियोपैथी विधेयक, विनियोग विधेयक, जम्मू कश्मीर विनियोग विधेयक और केंद्रीय विश्व विद्यालय समेत कई विधेयकों पर चर्चा होनी थी. लेकिन विपक्ष ने चर्चा करने के बजाय हंगामा खड़ा कर दिया. यह बताते हुए दुख होता है कि इस हंगामे में छत्तीसगढ़ की हमारी बहनें राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और फूलो देवी नेताम भी शामिल रही हैं.उन्होंने जो कृत्य किया है उसकी वजह से आज हम देश भर में कटघरे में खड़ा हो गए हैं. हमारी दोनों बहनों की वजह से आज छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आदर्श पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.

1857 की क्रांति से रायपुर पुलिस ग्राउंड का कनेक्शन, जानें, कैसे उठी यहां से विद्रोह की ज्वाला

देश अमृत महोत्सव मना रहा, ऐसे में संसद में विपक्ष का अशोभनीय व्यवहार

राज्य सभा में बीते दिनों हुए हंगामे को लेकर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे समय में राज्यसभा के अंदर विपक्ष ने जिस तरह के कृत्य किये हैं वह अशोभनीय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.